KGF: Chapter 2 के एक्टर मोहन जुनेजा के पास थी इतनी संपत्ति, जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में

सैंडवुड एक्टर मोहन जुनेजा अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने शनिवार को आखिरी सांस लीं। हाल ही में वो केजीएफ चैप्टर 2 में एक्टिंग करते दिखाई दिए थे।

Nitu Kumari | Published : May 7, 2022 5:14 AM IST / Updated: May 07 2022, 11:04 AM IST

मुंबई. अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में देने वाले मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) हमारे बीच नहीं हैं।  बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में वो जिंदगी की जंग हार गए। लंबी बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने शनिवार यानी 7 मई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कन्नड़ फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाने वाले जुनेजा के बारे में आइए जानते हैं।

मोहन जुनेजा साउथ के फेमस अभिनेता हैं। जिन्होंने  जिन्होंने मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। केजीएफ (2018), लक्ष्मी (2013), बृंदावन (2013), पेड पाडे (2013), कोको (2012), और स्नेहीथारू (2012) मोहन की कुछ लोकप्रिय फिल्में (2012) हैं।

73 लाख की संपत्ति के मालिक थे मोहन जुनेजा

वो मोहन केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। यश की केजीएफ चैप्टर 2 मोहन की आखिरी फिल्म थी। कई वेबसाइटों के अनुसार, मोहन जुनेजा की कुल संपत्ति लगभग $950,000 (73 लाख रुपये से अधिक) है।

बचपन से एक्टर बनने की चाहत रखते थे मोहन जुनेजा

कन्नड़ सिनेमा के लिए मुख्य रूप से पहचाने जाने वाले मोहन जुनेजा बचपन से एक्टर बनना चाहते थे। उनका जन्म तमिलाडु में हुआ था।अपने कॉलेज के दिनों में मोहन ड्रामा में पार्टिसिपेट किया करते थे। उन्होंने साल 2008 में करियर की शुरुआत की थीं। उन्होंने कन्नड़ रोमांटिक फिल्म संगमा से एक्टिंग में डेब्यू किया था। 

साल 2013 मोहन के लिए लकी रहा

साल 2009 में वो कन्नड तमिल फिल्म टैक्सी नंबर 1 में दिखाई दिए। इसके बाद  साल 2010 में वो कन्नड़ मूवी नारद विजया में एक्टिंग करते नजर आए। इसके बाद वो अरेथा में अभियन करते दिखें। यह मूवी भी कन्नड़ भाषा में थी। साल 2012 में मोहन जुनेजा दो फिल्म कोको और स्नेहीथारू में दिखाई दिए। साल 2013 एक्टर के लिए सबसे सफल साल रहा है। इस साल उन्होंने पांच से अधिक फिल्मों में नजर आएं। लक्ष्मी, पड़े पड़े, वृंदावन, कुंबा राशी और स्वीटी में एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आएं। इसके बाद वो दो साल तक पर्दे से दूर रहे। साल 2016 में पॉसिबल मूवी से वापसी की। इसके बाद से वो फिल्मों में सक्रिय रहें। केजीएफ चैप्टर 2 उनका आखिरी मूवी था। 

और पढ़ें:

KGF: Chapter 2 एक्टर मोहन जुनेजा का निधन, लंबी बीमारी से रहे थे जूझ

कैटरीना कैफ पूल में पति विक्की कौशल संग हुई रोमांटिक, वीकेंड पर बढ़ाया पारा

बिखरे बाल और शॉर्ट्स ड्रेस में शर्माती दिखीं जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा ने दिखाया बोल्ड लुक, PHOTOS

Share this article
click me!