कौन हैं अरमान मलिक, जिनकी दोनों बीवियां की प्रेग्नेंसी की खबर सुन लोग ले रहे जमकर मजे?

Published : Dec 11, 2022, 01:15 PM ISTUpdated : Dec 11, 2022, 01:26 PM IST
कौन हैं अरमान मलिक, जिनकी दोनों बीवियां की प्रेग्नेंसी की खबर सुन लोग ले रहे जमकर मजे?

सार

अरमान मलिक पहले से ही एक बच्चे चिरायु के पिता है, जो उनकी पहली शादी से है। अब उनकी दोनों बीवियों की एक साथ प्रेग्नेंसी की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। कुछ लोग अरमान के मजे ले रहे हैं तो कुछ उन्हें नसीहत देने की कोशिश कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की मानें तो उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक प्रेग्नेंट हैं। अरमान ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। अरमान मलिक ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे दोनों पत्नियों और बेटे के साथ पोज दे रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरा परिवार।"  हालांकि, इस तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

अरमान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी दोनों पत्नियां बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसे इसे देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स मजे लेते हुए में लिखा है, "दोनों को एक ही बार मे प्रेग्नेंट किए क्या?" एक अन्य यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "अगर पहली पत्नी से प्यार करता तो दूसरी पत्नी ना लाता।" एक अन्य यूजर ने ताना मारते हुए लिखा है, "भारत की बढ़ती जनसंख्या वृद्धि में सहयोग करने के लिए आपका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।"

कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया है कि अरमान पायल के मुकाबले कृतिका को ज्यादा प्यार करते हैं। मसलन एक यूजर ने पूछा है, "आप कृतिका को ज्यादा और पायल को कम प्यार क्यों जताते हैं?" एक अन्य यूजर लिखा है, "पायल को लव नहीं करते आप। हमेशा ज्यादा फोटोज कृतिका के साथ ही रखते हो।"

बात अरमान मलिक की करें तो वे देश के पॉपुलर यूट्यूबर और व्लॉगर हैं। यूट्यूब पर उन्हें 2 मिलियन से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूट्यूब पर जहां उनके व्लॉग रेगुलर अपडेट होते रहते हैं तो वहीं, वे इंस्टाग्राम पर भी अपनी मौजूदगी सतत रूप से दर्ज कराते रहते हैं।

पहली 2011 तो दूसरी शादी 2018 में हुई 

रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान ने 2011 में पायल से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा है। बेटे का नाम अरमान और पायल ने चिरायु रखा है। 2018 में अरमान की दूसरी शादी कृतिका से हुई, जो उनकी पहली पत्नी पायल की बेस्ट फ्रेंड हैं।

अरमान दोनों पत्नियों और बेटे के साथ एक ही घर में रहते हैं। पायल और कृतिका भी एक-दूसरे के साथ खुश हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी साथ में फोटो आती रहती हैं।

और पढ़ें...

साड़ी पहनकर फंसी उर्फी जावेद, बार-बार परेशान होते देख लोग बोले- अरे मोरी मैया...ये का देख लियो

33 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की सिर्फ 7 फ़िल्में, एक तो कब आई, कब गई? किसी को पता भी ना चला

जिस फ़्लैट में हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत, उसे ढाई साल से नहीं मिल रहा कोई किराएदार

'कांतारा, KGF 2 जैसी फ़िल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहीं', अनुराग कश्यप ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल