मिलिंद सोमन के डिशवॉशिंग ऐड पर बड़ा बवाल, फैंस ने पूछा 'डिटर्जेंट में भी जेंडर होता है क्या

Published : Dec 11, 2022, 12:29 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 08:00 PM IST
मिलिंद सोमन के डिशवॉशिंग ऐड पर बड़ा बवाल, फैंस ने पूछा 'डिटर्जेंट में भी जेंडर होता है क्या

सार

मिलिंद  सोमन ने पुरुषों के लिए विम ब्लैक लिक्विड का ऐड किया है । इस पर  लोगों ने डिशवॉशिंग का जेंडर डिसाइड करने के लिए मिलिंद सोमन को ट्रोल किया है, एक ने यूजर्स ने पूछा कि डिटर्जेंट में भी जेंडर होता है ?   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Milind Soman did dishwashing ad । बॉलीवुड एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के एक नए ऐड पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मिलिंद ने पुरुषों के लिए विम ब्लैक लिक्विड का ऐड किया है।  डिशवॉशिंग को जेंडर में बांटने के लिए उनकी आलोचना की जा रही है। इस  विज्ञापन करने पर उन्हें नेटीजन्स ने जमकर ट्रोल किया है।  इंटरनेट यूजर्स के मुताबिक, ये विज्ञापन पुरुषों को घरेलू कार्यों के लिए जरुर इंस्पायर कर रहा है, लेकिन इसने लैंगिक रूढ़िवादिता ( gender stereotypes) को फैलाने का काम किया है।

फैंस ने किया पूछा सवाल

लोगों ने डिशवॉशिंग का जेंडर डिसाइड करने के लिए मिलिंद सोमन को ट्रोल किया है, एक ने यूजर्स ने पूछा कि डिटर्जेंट में भी जेंडर होता है ? 

 एक दूसरे यूजर्स  ने लिखा, “पुरुषों के लिए ? क्युं ? येलो वाले में क्या प्रॉब्लम है?'

एक अन्य नेटीजन्स ने कहा, "डिटर्जेंट में भी जेंडर होता है आज ही पता चला है।"

ऐड की थीम ने किया यूजर्स को सरप्राइज़

इस ऐड का वीडियो एक जिम में शुरू होता है जहां एक युवक अपनी मां को बर्तन धोने में मदद करने के बारे में बात करते हुए शेखी बघारता हुआ दिखाई देता है, वह कहता है, “मैं थोड़ा थक गया हूं क्योंकि मैंने कल रात सभी बर्तन धोए थे। मैं अक्सर अपनी मां की मदद करता हूं, जो हमें करनी चाहिए।” इसके बाद मिलिंद सोमन की जिम में एंट्री होती है, वह कहते है, “वाह, क्या बात है,, मजा आया? अब, विम ब्लैक ( डिशवॉशिंग लिक्विड की एक बोतल दिखाते हैं) यहां है। अब सब बर्तन धो लो और शेखी बघारते रहो।”

वीडियो में एक्टर विम की बोतल  पकड़े हुए और यह कहते हुए है, "विम ब्लैक, साफ करने में आसान, शेखी बघारने के लिए अधिक।" अभी तक विम पीले या हरे रंग में देखने को मिलता था,  पर मैन स्पेशल के लिए इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, "विम ब्लैक - पुरुषों के लिए डिशवॉशिंग लिक्विड। 

 

 

मिलिंद सोमन है फिटनेस क्रीक

मिलिंद सोमन 57 साल के हो गए हैं, लेकिन वे अभी भी अपनी फिटनेस, मैराथन और हार्डकोर एक्सरसाइज के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो पोस्ट कर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाते रहते हैं । सोशल मीडिया पर अक्सर मिलिंद की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि, इस समय एक अलग वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

एक्टर ने माचो डिशवॉशिंग का प्रमोशन करते हुए अपनी हालिया इंस्टाग्राम तस्वीर से फैंस और दूसरे इंटरनेट यूजर्स  को चौंका दिया है ।  आमतौर पर वे समाज में समानता की बातें करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खुद एक ऐड को जेंडराइज करके मुसाबित मोल ले ली है।   

 



ये भी पढ़ें- 
5 PHOTOS में देखें आखिर बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को देखकर क्यों हो रहा लोगों को कन्फ्यूजन
विजय-अजित-चिंरजीवी की होगी BOX OFFICE पर जबरदस्त भिंड़त, एक साथ रिलीज हो रही तीनों की
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस एक्ट्रेस से की बेइंतहा मोहब्बत, पूनम से शादी के बाद भी नहीं छोड़ा था पहली वाली का पीछा
पवन कल्याण के क्रेजी फैंस ने इस वजह से सुसाइड करने की दी धमकी, देखें डिटेल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई