11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, पीड़िता की बात सुनकर हैरान रह गए कलेक्टर

छत्‍तीसगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 11वीं छात्रा ने स्‍कूल हॉस्‍टल में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है।

रायपुर. छत्‍तीसगढ़ से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक 11वीं की छात्रा ने स्‍कूल के हॉस्‍टल में बच्‍चे को जन्‍म देने का मामला सामने आया है। जैसी ही यह खबर इलाके में फैली तो पुलिस से लेकर प्रशासन में खलबली मच गई।

दो साल से रिलेशनशिप में है छात्रा
दरअसल, यह घटना दंतेवाड़ा जिले के पतारस की एक स्‍कूल की है। जहां 19 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार रात को एक मृत नवजात को जन्म दिया है। जांच अधिकारियों ने पीड़िता से बात की तो उसने बताया कि वह पिछले दो सालों से गांव के ही एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में है। 

Latest Videos

हॉस्टल अधीक्षिका को किया गया सस्पेंड
खबर मिलते ही मौके पर दंतेवाड़ा के डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रीती दुर्गम ने घटना जानने के बाद हॉस्टल की अधीक्षिका हेमलता नाग सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होने कहा- हेमलता ने बच्ची के प्रसव पीड़ा की बात को दबाई थी। अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन से बात की तो पता चला कि उन्होंने मृत नवजात को छात्रा के परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं जब मीडिया ने शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय से बात की तो उन्होंने कहा- ऐसी घटना में कोई नई बात नहीं है, सुधार की आवश्यकता है।

ऐसे सामने आया मामला...
मामले की गवाह रही हॉस्टल की महिला चपरसी श्यामबती ने बयान दिया कि यह सब उसकी आंखों के सामने हुआ है। बुधवार सुबह बच्ची के पेट में दर्द हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेमलता ने इसकी जानकारी किसी बड़े अफसरों को नहीं बताई और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर गायब हो गई। यहां आए-दिन ऐसी कई गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं। कोई कुछ नहीं कहता है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां