11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, पीड़िता की बात सुनकर हैरान रह गए कलेक्टर

Published : Jan 19, 2020, 11:57 AM ISTUpdated : Jan 19, 2020, 12:07 PM IST
11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, पीड़िता की बात सुनकर हैरान रह गए कलेक्टर

सार

छत्‍तीसगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 11वीं छात्रा ने स्‍कूल हॉस्‍टल में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है।

रायपुर. छत्‍तीसगढ़ से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक 11वीं की छात्रा ने स्‍कूल के हॉस्‍टल में बच्‍चे को जन्‍म देने का मामला सामने आया है। जैसी ही यह खबर इलाके में फैली तो पुलिस से लेकर प्रशासन में खलबली मच गई।

दो साल से रिलेशनशिप में है छात्रा
दरअसल, यह घटना दंतेवाड़ा जिले के पतारस की एक स्‍कूल की है। जहां 19 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार रात को एक मृत नवजात को जन्म दिया है। जांच अधिकारियों ने पीड़िता से बात की तो उसने बताया कि वह पिछले दो सालों से गांव के ही एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में है। 

हॉस्टल अधीक्षिका को किया गया सस्पेंड
खबर मिलते ही मौके पर दंतेवाड़ा के डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रीती दुर्गम ने घटना जानने के बाद हॉस्टल की अधीक्षिका हेमलता नाग सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होने कहा- हेमलता ने बच्ची के प्रसव पीड़ा की बात को दबाई थी। अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन से बात की तो पता चला कि उन्होंने मृत नवजात को छात्रा के परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं जब मीडिया ने शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय से बात की तो उन्होंने कहा- ऐसी घटना में कोई नई बात नहीं है, सुधार की आवश्यकता है।

ऐसे सामने आया मामला...
मामले की गवाह रही हॉस्टल की महिला चपरसी श्यामबती ने बयान दिया कि यह सब उसकी आंखों के सामने हुआ है। बुधवार सुबह बच्ची के पेट में दर्द हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेमलता ने इसकी जानकारी किसी बड़े अफसरों को नहीं बताई और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर गायब हो गई। यहां आए-दिन ऐसी कई गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं। कोई कुछ नहीं कहता है। 


 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद