नेता की बेटी से हुआ शादीशुदा शख्स को प्यार, लेकिन पत्नी को न चले खबर इसलिए रचा एक षड्यंत्र

बिलासपुर, छत्तीसगढ़. यहां के दिवंगत कांग्रेसी नेता शंकर माली की 37 वर्षीय बेटी के मर्डर में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने पीछा छुड़ाने की थी। उल्लेखनीय है रीना उर्फ सीमा माली की 5 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। अगले दिन उसकी लाश एक खेत में पड़ी मिली थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 12:22 PM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़. यहां के दिवंगत कांग्रेसी नेता शंकर माली की 37 वर्षीय बेटी के मर्डर में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने पीछा छुड़ाने की थी। उल्लेखनीय है रीना उर्फ सीमा माली की 5 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। अगले दिन उसकी लाश एक खेत में पड़ी मिली थी।

पुलिस के अनुसार रीना अपने पति से अलग होने के बाद पिता के घर में रहती थी। उसके दो बच्चे हैं। रीना 5 जनवरी की शाम को अपनी एक सहेली की बर्ड-डे पार्टी में शामिल घर से निकली थी। उसने कहा था कि वो अगले दिन सुबह घर लौट आएगी। लेकिन फिर नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि 6 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई। इससे पता चला कि रीना अपने मोहल्ले में रहने वाले प्रभात यादव से लगातार बात करती थी। घटनावाले दिन भी दोनों की बात हुई थी। पुलिस ने जब प्रभात को उठाया, तो पहले वो बहानेबाजी करता रहा। फिर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि उसे डर लगने लगा था कि कहीं उसके प्रेम प्रसंग की खबर पत्नी तक न पहुंच जाए। इसी बात को लेकर रीना और प्रभात के बीच झगड़ा हुआ था। इसी के चलते उसने रीना की हत्या कर दी।

घटनावाले दिन वो रीना को घुमाने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाकर खमतराई बिरकोना की ओर एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने रीना को जबर्दस्त शराब पिलाई और फिजिकल रिलेशन बनाए। इसके बाद रीना को मार डाला।

Share this article
click me!