टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड मामले की सुर्खियों के बीच छत्तीसगढ़ की एक 22 वर्षीय सोशल मीडिया सेंसेशन लीना नागवंशी(leena nagwanshi) की सुसाइड सबको चौंका दिया है। चर्चित सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर ने सुसाइड क्यों किया, यह अभी मिस्ट्री बना हुआ है।
रायगढ़(छत्तीसगढ़) टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड मामले की सुर्खियों के बीच छत्तीसगढ़ की एक 22 वर्षीय सोशल मीडिया सेंसेशन लीना नागवंशी( leena nagwanshi) की सुसाइड सबको चौंका दिया है। चर्चित सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर ने सुसाइड क्यों किया, यह अभी मिस्ट्री बना हुआ है। पढ़िए पूरा मामला...
1.22 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने सुसाइड करके अपनी जान दे दी है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लीना नागवंशी का शव उनके घर से बरामद किया गया है। लीना नागवंशी के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में वे काफी खुश नजर आईं थीं।
2.25 दिसंबर, 2022 को लीना नागवंशी ने आखिरी वीडियो बनाया था। इसमें वे काफी खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने कैप्शन में क्रिसमस ट्री, हार्ट और स्माइली इमोजी बनाई थी।
3.लीना रायगढ़ के केलो बिहार कालोनी में रहती थीं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब परिजनों ने उनका शव फंदे से उतार दिया था। चक्रधर नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकती है।
4. लीना के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स बताए जाते हैं। वे बीकॉम थर्ड ईयर की स्टूडेंट थीं। लीना ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया था। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
5. मामले की जांच कर रहे चक्रधर नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर इंगेश्वर यादव के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी।
6. लीना के परिजनों के अनुसार, उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस मामले की जांच प्रेम-प्रसंग आदि के एंगल से भी कर रही है।
7. इंस्टाग्राम पर लीना की जो आखिरी रील वायरल है, उस में वे एक मासूम बच्ची के साथ दिखाई दे रही हैं। इस बच्ची का नाम खुशिका है। लीना उसकी मौसी थीं।
8. पुलिस ने कहा कि क्राइम सीन से लड़की का मोबाइल फोन जब्त किया गया है, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला रहस्य बना हुआ है।
9.परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने कमरे में लीना को फंदे पर लटकते देखा, तो उसकी जान बचाने तुरंत नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
10. परिजनों के मुताबिक लीना किसी निजी कारणों से डिप्रेशन में थी। माना जा रहा है कि इसी के कारण ही उसने आत्महत्या की है। लेकिन वजह पता नहीं चल पाई है।
यह भी पढ़ें
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड:क्यों फैलाई प्रेग्नेंसी की खबर, ब्रेकअप के बावजूद शीजान क्यों फ्रेंडशिप चाहता था?
छत्तीसगढ़ में खौफनाक मर्डर, ब्रेकअप से बौखलाए शहबाज ने पेचकस से प्रेमिका पर किए 51 बार वार