छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 4-5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शनिवार सुबह  DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ मे एक जवान शहीद हो गया। कहा जा रहा है कि जवानों ने 4-5 नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया।

नारायणपुर, छत्तीसगढ़. जिले के ओरछा थाने से सर्चिंग के लिए निकले  DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। हमले में कई जवान घायल हुए हैं। वहीं कहा जा रह है कि जवानों ने 4-5 नक्सली मार गिराए। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगलों में हुई। जवान सुबह करीब 9 बजे सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी बीच गुदाडी पंचायत के दरगी पारा के पास नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारे गए। मुठभेड़ करीब एक घंटा चली। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया।


मारे गए नक्सलियों के शव उठा ले गए साथी
मुठभेड़ में जवान गोमागाल निवासी संतु राम वड्‌डे शहीद हो गए हैं। उन्हें जांघ और कमर के हिस्से में गोली लगी थी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक खून बहने से उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाकी घायल जवानों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारे गए नक्सलियों के शव उनके साथी उठाकर जंगलों में भाग गए। कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ ने इसकी पुष्टि की है।

Latest Videos


दंतेवाड़ा में विस्फोटक बरामद
इधर, शुक्रवार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छुपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से इसे लेकर आए थे। गांववालों ने सूचना दी थी कि डुवालीकरका की पहाड़ियों में नक्सलियों ने हथियार छिपा रखे हैं। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना के बाद डीआरजी के जवान सर्चिंग के लिए पहुंचे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह