
कोरिया. खड़गंवा चौकी में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला आग लगाकर सुसाइड करने की धमकी देने लगी। वो दो बच्चों के संग चौकी पहुंची थी। महिला का आरोप है कि 30 मई की रात चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों ने उत्तेजक दवा खिलाकर उसके संग गैंग रेप किया। महिला इस मामले की शिकायत लेकर तीन महीने पहले सरगुजा आईजी केसी अग्रवाल के कार्यालय पहुंची थी। वहां उसने धमकी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वो आत्मदाह कर लेगी। उस समय आईजी मौजूद नहीं थे। पुलिसवालों ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया था।
हालांकि एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने कहा कि महिला की शिकायत पर जांच की गई थी, लेकिन आरोप झूठे पाए गए। अब महिला को किसने सुसाइड के लिए उकसाया है, इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस ने खुलासा किया कि महिला ने तीन साल पहले अपने देवर पर भी रेप का आरोप लगाया था। कोर्ट में महिला आरोप से मुकर गई थी। महिला और उसके पति ने कहा है कि पुलिस ने अगर जांच की है, तो रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। महिला ने आरोप लगाया कि मामला पुलिस से जुड़ा है, इसलिए उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उसने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करने की चेतावनी दी है।
चेक बाउंस से जुड़ा है मामला..
पुलिस के मुताबिक, महिला के पति को एक चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि महिला का आरोप है कि उसके पति को छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। घटनावाले दिन चौकी प्रभारी और 2 कांस्टेबल पैसा लेने ही उसके घर आए थे। फिर उसके संग गैंगरेप किया और पैसे लूट लिए। उल्लेखनीय है कि चौकी प्रभारी ओमशंकर साहू हैं। जबकि सिपाहियों के नाम जस्सी और सुरेश तिग्गा हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।