
रायपुर. भुवनेश्वर-मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट को रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट संख्या AIC-670 भुवनेश्वर से मुबंई के लिए उड़ा था। मगर इंजन में अचानक तकनीकी खराबी सामने आ गई।
रिपोर्ट के मुताबिक चिंगारी देखने के बाद हड़कंप मच गया और फ्लाइट को आपात लैंडिंग का निर्देश दिया गया। फिर रायपुर के माना एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग हुई। लैंडिंग के बाद विमानतल के अफसरों ने जांच की है। जांच में विमान के किसी भी इंजन में आग जैसा कुछ नजर नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक में फ्लाइट संख्या AIC-670 में 89 पैसेंजर सफर कर रहे हैं। आपात लैंडिंग की वजह से 2 घंटे के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद करने पड़े। इस दौरान यहां आने वाली फाइट्स का रूट डायवर्ट कर दिया गया। सभी यात्री और एयरक्राफ्ट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।