शहीद Major Viplab Tripathi की उग्रवादी हमले में हत्या की साजिश में कौन-कौन था शामिल, पता लगाएगी NIA

Published : Nov 27, 2021, 01:54 PM ISTUpdated : Nov 27, 2021, 02:02 PM IST
शहीद Major Viplab Tripathi की उग्रवादी हमले में हत्या की साजिश में कौन-कौन था शामिल, पता लगाएगी NIA

सार

मणिपुर से सटे चूराचांदपुर जिला में सेना के जवानों पर एक उग्रवादी हमला हुआ था। 44 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर मेजर विप्लव त्रिपाठी, अपनी पत्नी, आठ साल के बेटे के साथ बटालियन हेडक्वार्टर लौट रहे थे।

रायगढ़। असम राइफल्स (Assam Rifles) के सीओ रहे मेजर विप्लव त्रिपाठी (Major Viplab Tripathi) की उग्रवादियों के हमले में मारे जाने की घटना की जांच एनआईए (NIA) करेगी। एनआईए ने गृहमंत्रालय (Home Ministry) से इस मामले में एफआईआर कर इन्वेस्टिगेशन करने की अनुमति मांगी है। एनआईए इस घटना की साजिश में शामिल लोगों और उग्रवादियों के सरकारी मुलाजिमों से कनेक्शन की जांच भी करेगी। शहीद मेजर विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा (Anuja Tripathi), आठ साल के बेटे आशीष (Ashish) व पांच जवानों को उग्रवादियों ने मार दिया था। इस हमले में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (Peoples Liberation Army) और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (Manipur Naga Peoples Front) का हाथ बताया जा रहा है।

यह थी घटना

मणिपुर से सटे चूराचांदपुर जिला में सेना के जवानों पर एक उग्रवादी हमला हुआ था। 44 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर मेजर विप्लव त्रिपाठी, अपनी पत्नी, आठ साल के बेटे के साथ बटालियन हेडक्वार्टर लौट रहे थे। उनके काफिले में कई जवान भी थे। काफिला गुजरते वक्त पहले से घात लगाए उग्रवादियों ने आईईडी (IED) से ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में मेजर व उनका परिवार व पांच जवान शहीद हो गए थे। इस उग्रवादी हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA ) और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (PMNPF ) ने ली थी।

मेजर विप्लव ने भटके युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा था

शहीद मेजर विप्लव त्रिपाठी इसी साल मई महीने में मिजोरम के बाद मणिपुर में तैनात हुए थे। इससे पहले वो अपने बटालियन के साथ जब मिजोरम में तैनाती के दौरान बहुत ही सराहनीय कार्यों को अंजाम देने के साथ साथ उन्होंने उन युवाओं को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जो किसी कारण या गलत संगति की वजह से उग्रवादियों के संगठन से जुड़ गए। मिजोरम के गवर्नर के हाथों उन्हें सम्मानित भी किया गया था। इस कार्य से भी कुछ उग्रवादियों के अंदर मेजर विप्लव उग्रवादियों की आंखों की किरकिरी बन गए थे।

Read this also:

NITI Aayog: Bihar-Jharkhand-UP में सबसे अधिक गरीबी, सबसे कम गरीब लोग Kerala, देखें लिस्ट

Constitution Day: संविधान की जुड़वा संतानें हैं सरकार और न्यायपालिका-पीएम मोदी

PM बनने के 12 घंटे बाद ही देना पड़ा इस्तीफा, फिर Magdalena Anderson बनेंगी प्रधानमंत्री, सरकार गिराने वाले दोबारा दे रहे समर्थन

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली