नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी के सभी नेता दिल्ली से लेकर कई राज्यों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ED के दफ्तर की ओर मार्च करने की तैयारी में थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर (छत्तीसगढ़). नेशनल हेराल्ड केस में ईडी दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। वहीं कांग्रेस नेताओँ का दिल्ली से लेकर पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्री औक विधायकों के साथ सड़क पर उतरे तो पुलिस ने उनको अन्य नेताओं के साथ गिरफतार कर लिया है। इससे पहले सोमवार को भी बघेल को हिरासत में लिया था। हालांकि शाम को छोड़ दिया गया था। अपनी गिरफ्तारी और राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर अपना दर्द बयां किया है।
सीएम ने कहा-हम सब याद रखेंगे...देख लेंगे
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा-हम सब याद रखेंगे, देश के भाजपा शासित एक भी राज्य में समर्थक दलों या उनके नेताओं पर केस दर्ज नहीं हुए हैं। भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। हम आपसे यह वादा करते हैं- तानाशाहों द्वारा प्रजातंत्र को कुचलने की यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
दिल्ली पुलिस ने सीएम को जबरिया गिरफ्तार किया
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचे थे। जहां से वह सीधे प्रवर्तन निदेशालय-ED के दफ्तर पहुंचे और दफ्तर के सामने से मार्च निकालने लगे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनको पहले ही रोक दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी सीएम नहीं माने और नेताओं के साथ सड़क पर बैठ गए। आखिर में पुलिस ने सीएम बघेल समेत कई कांगेसी नेताओं को जबरन हिरासत में ले लिया।
कल भी गिरफ्तार हुए थे कई कांग्रेसी नेता
एक दिन पहले जब सोमवार को राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी दो कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया था। जहां दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, दीपेंदर सिंह हुड्डा, विकास उपाध्याय जैसे बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया था। हालांकि रात को इन्हें छोड़ दिया गया।