अयोध्या में राम मंदिर बने इसके लिए इस इंसान ने पेट पर खाई थी गोली, कहानी पढ़ आप हो जाएंगे इमोशनल

 जैसे ही लोगों ने गेसराम चौहान को अयोध्या फैसले के बारे में बताया तो वह भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। हाथ में लाठी लेकर लोगों के पास जाकर पूछने लगे कि सचमुच भगवान राम का मंदिर बनेगा। भैया आपको प्रणाम करता हूं। जो आप इतनी बढ़ी खुशी मुझे जीते जी दे रहे हो।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 12:54 PM IST / Updated: Nov 10 2019, 06:33 PM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़). सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन रामलला को मंदिर बनने के लिए दे दी है। सालों पुराने इस विवाद के में कई लोगों ने अपना सियासी फयादा उठाया है। लेकिन हम आपको आज ऐसे इंसान के बारे में बता रहे हैं, जो गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। जिसने राम मंदिर बनवाने के लिए अपने पेट पर भी गोली खा ली थी।

राम आंदोलन में पेट पर खाई थी गोली
दरअसल, हम जिस शख्स का जिक्र कर रहे हैं, वह हैं छत्तीसगढ़ के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग गेसराम चौहान हैं और वह छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रहते हैं। वह 1992 में एक कारसेवक थे, जिनको राम आंदोलन के दौरान पेट में गोली लगी और लाठियां भी जमकर खाईं। गेसराम ने विवादित ढ़ाचा गिराकर राम मंदिर बनवाने के लिए आंदोलन में शामिल हुए थे। 

Latest Videos

भीख मांगकर कर रहे हैं गुजर-बसर
अब राम मंदिर के हित में फैसला आने के बाद गेसराम चौहान कहां है, किस हाल में है, यह किसी को नहीं पता। बता दें कि गेसराम इस समय भीख मांगकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। वहीं उनके दो बेटे वीर सिंह व होरीलाल मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

फैसला आने के बाद झूमने लगे गेसराम
बता दें कि जैसे ही लोगों ने गेसराम चौहान को  अयोध्या फैसले के बारे में बताया तो वह भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। हाथ में लाठी लेकर लोगों के पास जाकर पूछने लगे कि सचमुच भगवान राम का मंदिर बनेगा। भैया आपको प्रणाम करता हूं। जो आप इतनी बढ़ी खुशी मुझे जीते जी दे रहे हो।

गोली लगने बाहर निकल गईं थी पेट की अंतड़ियां
1992  में जब गेसराम को गोली लगी तो उनकी पेट की अंतड़ियां बाहर आ गईं। वह फैजाबाद के एक अस्पताल में  करीब 15 दिन तक एडमिट रहे। फिर लौटकर अपने घर आ गए, लेकिन यहां भी उनके भाइयों ने उनकी जमीन छीन ली। किसी तरह उन्होंने मजदूरी करके अपना इलाज करवाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज