विधायक की बात नहीं टाल पाए मुख्यमंत्री, जमीन पर बैठकर पत्तल में लेकर करने लगे भोजन

सीएम भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के श्रीकोट में पहुंचे थे दौरे पर गए हुए थे। जब क्षेत्र के विधायक चिन्तामणि महाराज ने उनसे अपने घर खाना खाने का निवेदन किया तो वह मना नहीं कर पाए। इसके लिए एमएलए ने अपने हाथ उनको परोसकर भोजन कराया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 5:20 AM IST

बलरामपुर (छ्त्तीसगढ़). सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में सीएम बघेल जमीन पर बैठकर अपने राज्य के व्यंजनों को खाया। वो भी किसी थाली में नहीं, बल्कि पत्ते की पातल में लेकर उनका लत्फ उठाया।

विधायक ने अपने हाथ से परोसा सीएम को भोजन
दरअसल, शनिवार को सीएम भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के श्रीकोट में पहुंचे थे दौरे पर गए हुए थे। जब क्षेत्र के विधायक चिन्तामणि महाराज ने उनसे अपने घर खाना खाने का निवेदन किया तो वह मना नहीं कर पाए। इसके लिए एमएलए ने अपने हाथ उनको परोसकर भोजन कराया।

 मुख्यमंत्री ने 88 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण
सीएम ने यहां पहुंचने के बाद कई कामों की घोषणा की। वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।  उन्होंने रामचन्द्रपुर एवं रघुनाथनगर को तहसील बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अपने इस दौरे में कई लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरे में बघेल ने 88 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया

Share this article
click me!