8 साल से यहां देवी मां का दर्शन करने आते हैं भालू, 150 सालों से आकर्षण का केंद्र है ये मंदिर

Published : Oct 04, 2022, 02:10 PM IST
8 साल से यहां देवी मां का दर्शन करने आते हैं भालू, 150 सालों से आकर्षण का केंद्र है ये मंदिर

सार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चंडी देवी का एक ऐसा मंदिर हैं, जहां इंसान ही नहीं बल्कि भालुओं का भी पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए पहुंचता है। घुंचापाली के पहाडि़यों पर चंडी माता का ये मंदिर कभी तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध था।

महासमुंद( Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चंडी देवी का एक ऐसा मंदिर हैं, जहां इंसान ही नहीं बल्कि भालुओं का भी पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए पहुंचता है। घुंचापाली के पहाडि़यों पर चंडी माता का ये मंदिर कभी तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध था। बाद में यहां मां के दर्शन के लिए आने वाले भालूओं के आने कारण प्रसिद्द हो गया। प्राकृतिक सौन्दर्य और ऊंची पहाड़ी पर स्थित मां चंडी का ये मंदिर करीब डेढ सौ साल पुराना बताया जाता है।

बताया जाता है कि मां चंडी यह मंदिर करीब डेढ सौ साल पुराना है। मान्यता है कि यहां स्थित मां चंडी की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी। प्राकतिक रूप से साढे 23 फुट ऊंची दक्षिण मुखी इस प्रतिमा का शास्त्रों  केअनुसार अपना एक विशेष महत्व है। गोड़ बाहुल्य और ओडिशा भाषीय क्षेत्र में स्थित यह तंत्र साधना के लिए महत्वपूर्ण स्थल था। ये मंदिर साधकों के लिए गुप्त स्थल माना जाता था और तंत्रोक्त प्रसिद्ध शक्ति पीठ के नाम से प्रचलित था। 1950-51 से यहां वैदिक रीति से पूजा पाठ चालू हुआ। अब यहां दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। यहां पूजा में आने वाला भालुओं का परिवार विशेष आकर्षण का केंद्र है।

शाम होते ही आने लगता है भालुओं का परिवार 
बताया जाता है कि पिछले 8 सालों से भालुओं का परिवार यहां आरती के समय आ रहा है। ये भालू न केवल आरती में शामिल होते हैं बल्कि मंदिर के गर्भ गृह तक जाते हैं और माता का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। भालुओं का यहां आना माता की शक्ति और चमत्कार माना जाता है। हर शाम आरती के समय उनका कुनबा माता का प्रसाद लेता है और फिर वहां से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जंगल में लौट जाता है। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस