छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत, 20 गंभीर, मृतकों के परिजन को दो-दो लाख देगी भूपेश सरकार

Published : Mar 16, 2022, 03:56 AM IST
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत, 20 गंभीर, मृतकों के परिजन को दो-दो लाख देगी भूपेश सरकार

सार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिया जाएगा। 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के गरियाबंद जिले (Gariaband district) में मंगलवार की देर शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली के ट्रक से टकरा जाने से कई जानें चली गई। इस मार्ग दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 20 के आसपास लोग घायल हैं। दुर्घटना गरियाबंद से करीब आठ किलोमीटर दूर जोबा (Joba) के पास हुई। ये लोग मजरकट्टा (Majarkatta) से पास के गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होनो गए थे। लौटते वक्त हादसा हो गया। 

घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा

गरियाबंद के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विश्वदीप यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली एक ट्रक से टकरा गई और फिर पलट गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 20 के आसपास लोग घायल हो गए, जिनमें से 14 को आगे के इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है।

गरियाबंद सिटी कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर नेशनल हाईवे-130 सी में जोबा गांव के पास हुआ है। हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर ट्राली में सवार 20 से अधिक लोग घायल हैं। जिसमें 7 गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। उधर, हादसे की सूचना गांव में पहुंचते ही हर ओर शोक की लहर दौड़ गई। परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पारिवारिक समारोह वाले घर में मातम पसर गया। 

सीएम ने किया 2-2 लाख मुआवजा का ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्देश दिया है। 

यह भी पढ़ें:

गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद साथ खाया खाना

पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने दिया जवाब: यह लोकप्रिय जनादेश नहीं, मशीनरी का है जनादेश

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली