सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। जबकि अन्‍य नक्‍सिलयों के जंगल की ओर भागने की सूचना मिली है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 31, 2022 10:07 AM IST

रायपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। जबकि अन्‍य नक्‍सिलयों के जंगल की ओर भागने की सूचना मिली है। पूरे इलाके में नक्‍सलियों की तलाश में पुलिस का सर्च अभियान जारी है। मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार व अन्‍य सामग्री भी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार तड़के हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान डीआरजी पुलिस और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से नक़्सलियों का विस्फोटक भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए दो नक्सलियों में एक नक्सली उस एरिया का कमांडर था, जबकि एक और नक्सली पर इनाम घोषित था। बस्तर के आईजी पी सुंदर राज के मुताबिक ये घटना कांकेर के सिकसोद थाना इलाके के कदमे गांव के करीब की है। यहां जवानों के साथ नक्‍सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो पुरुष नक्‍सलियों को मार गिराया। नक्‍सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद समेत अन्‍य सामग्री मिली है। पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।

Latest Videos

इनामिया थे मारे गए दोनों नक्सली 
मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों में से एक की पहचान DVC मेम्बर दर्शन पड्डा के रूप में हुई है जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सचिव और उत्तर बस्तर डिविजनल का सदस्य था, जबकि एक और मारे गए नक्सली की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। मारे गए दोनों ही नक्सली पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। मौके पर और जवानों की टीम को भेजा गया है जो लगातार  घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला