छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। जबकि अन्य नक्सिलयों के जंगल की ओर भागने की सूचना मिली है।
रायपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। जबकि अन्य नक्सिलयों के जंगल की ओर भागने की सूचना मिली है। पूरे इलाके में नक्सलियों की तलाश में पुलिस का सर्च अभियान जारी है। मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार तड़के हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान डीआरजी पुलिस और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से नक़्सलियों का विस्फोटक भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए दो नक्सलियों में एक नक्सली उस एरिया का कमांडर था, जबकि एक और नक्सली पर इनाम घोषित था। बस्तर के आईजी पी सुंदर राज के मुताबिक ये घटना कांकेर के सिकसोद थाना इलाके के कदमे गांव के करीब की है। यहां जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो पुरुष नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री मिली है। पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
इनामिया थे मारे गए दोनों नक्सली
मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों में से एक की पहचान DVC मेम्बर दर्शन पड्डा के रूप में हुई है जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सचिव और उत्तर बस्तर डिविजनल का सदस्य था, जबकि एक और मारे गए नक्सली की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। मारे गए दोनों ही नक्सली पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। मौके पर और जवानों की टीम को भेजा गया है जो लगातार घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।