बीजापुर का दर्दनाक हादसाः नक्सलियों के द्वारा लगाए IED में हुआ ब्लास्ट, CRPF जवान हुआ गंभीर घायल

Published : Jan 14, 2023, 01:40 PM IST
बीजापुर का दर्दनाक हादसाः नक्सलियों के द्वारा लगाए  IED में हुआ ब्लास्ट,  CRPF जवान हुआ गंभीर घायल

सार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नक्सलियों के द्वारा लगाए IED की चपेट में आने पर सीआरपीएफ  के ASI जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। बेहतर इलाज के लिए जवान को रायपुर रेफर किया जा सकता है।

बीजापुर (bijapur). छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर से शनिवार की सुबह दर्दनाक खबर सामने आई है। जिसमें एक सीआरपीएफ जवान बुरी तरह से घायल हो गया। दरअसल गश्त पर निकले दल के एक एएसआई का पांव आईईडी में आ गया था। फिलहाल उसको फील्ड हॉस्पिटल के भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। CRPF के अधिकारियों ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए रायपुर ट्रांसफर किया जा सकता है। घटना तर्रेम पुलिस थाने के पेगडापल्ली गांव के पास हुई है।

गश्त पर निकला सीआरपीएफ का दल, आईईडी पर पड़ गया पांव
CRPF की अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह 153वीं बटालियन का रोड ओपनिंग दल गश्ती पर निकला हुआ था। तभी सुबह 8:45 बजे एक सहायक उपनिरीक्षक का पांव  अचानक वहां बिछे आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में पड़ गया। आईईडी ब्लास्ट होने के चलते ASI बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना को देखने के बाद गश्ती दल के साथी तुरंत उनको लेकर बटालियन के बासागुड़ा फील्ड स्थित हॉस्पिटल में लेकर गए। घायल एएसआई की पहचान मुहम्मद असलम के रूप में हुई है। बासागुड़ा फील्ड हॉस्पिटल में प्रारंभिक जांच में जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।वहीं अधिकारियों का कहना है कि जवान के बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट की सहायता से रायपुर रेफर किया जाएगा।

नक्सलवादियों को पकड़ने के लिए एरिया की कर रही थी घेराबंदी
सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया जिस समय हादसा हुआ उस समय टीम नक्सलियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की घेरबंदी कर रही थी। तभी सुरक्षाबल के जवान का आईईडी में  पांव पड़ गया था। सीआरपीएफ को आशंका है कि इस इलाके में आईईडी नक्सलियों द्वारा बिछाया गया होगा, जिससे की सुरक्षाबल उनके इलाके में ना घुसे। इसके साथ अधिकारियों ने कहां कि घटना की आगे की जांच की जा रही है।

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में यह घटना पहली बार नहीं हुई है । इससे पहले, उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में 29 नवंबर 2022 को नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। 

यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली