16 माह की लड़की की नाक के रास्ते निकाला 3 सेंटीमीटर का ब्रेन ट्यूमर, जानिए कैसे हुआ विश्व का पहला ऑपरेशन

6 जनवरी को टीम ने 6 घंटे सर्जरी कर यह ट्यूमर निकाला। अब वह बिल्कुल ठीक है, उसे शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जाना। अमायरा मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली है। दिखाई न देने की शिकायत के साथ यह बच्ची पीजीआई रेफर की गई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 7:23 AM IST / Updated: Jan 22 2021, 12:59 PM IST

चंडीगढ़ । पीजीआइ चंडीगढ़ के डाक्टरों ने वो काम कर दिखाया, जिसे दुनिया के किसी डॉक्टर ने नहीं किया। जी हां, एक बच्ची अमायरा की नाक के रास्ते ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया, जो दुनिया में इस तरह का पहला ऑपरेशन बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डाक्टरों का दावा है कि उन्होंने डेढ़ साल के बच्चे की नाक के तरफ से तीन सेंटीमीटर का ब्रेन ट्यूमर निकाला है। बताते चले कि साल 2019 में स्टैनफोर्ड में 2 साल के बच्चे की सर्जरी इसी तरह हुई थी।

पिता ने कही फ्री में हुई सर्जरी
अमायरा के पिता कुर्बान अली कपड़े की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया, मेरा आयुष्मान भारत का कार्ड बना था, दवाओं के छोटे-मोटे खर्च के अलावा पूरी सर्जरी फ्री में हो गई।

Latest Videos

6 घंटे चली सर्जरी
6 जनवरी को टीम ने 6 घंटे सर्जरी कर यह ट्यूमर निकाला। अब वह बिल्कुल ठीक है, उसे शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जाना। अमायरा मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली है। दिखाई न देने की शिकायत के साथ यह बच्ची PGI रेफर की गई थी।

ऐसे किया गया ऑपरेशन
डॉ. रिजुनिता गुप्ता के मुताबिक बच्ची के लिए खासतौर पर छोटे औजार इस्तेमाल किए गए। 2.7 मिलीमीटर का पीडियाट्रिक एंडोस्कोप यूज किया। माइक्रो ईयर सर्जरी ​​​​​​इंस्ट्रूमेंट इस्तेमाल किए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान