
अंबिकापुर. बाढ़ के पानी में खिलवाड़ जान जोखिम में डाल देता है। देश के तमाम हिस्सों में मानसून मेहरबान है। अगर बात छत्तीसगढ़ की करें, तो नदी-नाले उफन रहे हैं। मानसून का आना सबको खुशी देता है, लेकिन कहीं-कहीं यह हादसों का कारण भी बनता है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। उफनते नाले को पार करने के जोखिम में एक कार पानी में बह गई। गनीमत रही कि उसमें मौजूद पिता-पुत्र को बचा लिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पानी की धार इतनी तेज थी कि कार किसी पत्ते की तरह बहते चली गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने कार से पिता और उसके 8 साल के बेटे को सुरक्षित निकाल लिया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।