
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल के अंदर ही चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मर्डर करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस भी वारदात की वजह से शॉक्ड है।
फिल्मी स्टाइल में आए और मारने लगे दनादन चाकू
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला रायगढ़ के रामभट्ट इलाके में सरकारी स्कूल में मंगलवार दोपहर को घटी। जहां दो लड़के बाहर से आए और छात्र पर दनादन चाकू से वार करने लगे। आनन-फानन में साथी छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण पहुंचते ही मौत हो गई।
स्कूल में इंटरवल होते ही शुरू हुआ खूनी खेल
मामले की जानकारी लगते की पुलिस स्कूल में पहुंची और छात्रों से पूछताछ के बाद जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने दोनों संदिग्ध लड़कों को मंगलवार की रात पकड़ लिया है। मृतक छात्र सागर टंडन (14) इंटरवल में लंच करने के लिए जैसे अपनी क्लास से बाहर निकला तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
गर्लफ्रेंड के कहने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूल में ही पढ़ने वाली एक छात्रा का आरोपी एक लड़के के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा है। छात्रा ने कुछ दिन पहले मृतक छात्र सागर की छेड़छाड़ करने की शिकायत अपने बॉयफ्रेंड से की थी। जिसको लेकर आरोपी और मृतक के बीच विवाद भी हुआ था। लेकिन मामला शांत हो गया था। मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में लड़की समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें-उत्तरखंड में जलसैलाब: बादल ऐसे फटे कि मचा हाहाकार, चट्टानें घरों पर आकर गिरीं, देखिए भयानक तस्वीरें
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।