छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में पास किया अपना कृषि संशोधन बिल, सीएम बघेल ने कहा-इससे होगा फायदा

Published : Nov 05, 2020, 12:17 PM ISTUpdated : Nov 05, 2020, 12:24 PM IST
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में पास किया अपना कृषि संशोधन बिल, सीएम बघेल ने कहा-इससे होगा फायदा

सार

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस संशोधन विधेयक का कोई भी प्रावधान केंद्र सरकार के कानून का उल्लंघन नहीं करता है। जबकि इस विधेयक से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा।

रायपुर, एक तरफ जहां पूरे देश में मोदी सरकार के किसान बिल का विरोध रहा है। वहीं छत्तसीगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में मंगलवार को अपना कृषि संशोधन बिल पास किया। जिसके लिए राज्य के किसान मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं। वहीं विपक्ष उनपर निशाना साध रहा है।

सीएम ने मोदी सरकार के बिल पर साधा निशाना
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस संशोधन विधेयक का कोई भी प्रावधान केंद्र सरकार के कानून का उल्लंघन नहीं करता है। जबकि इस विधेयक से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। वह अपने अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र का कानून पूंजीपतियों के लिए है न कि किसानों के लिए।

बघेल सरकार के इस बिल से किसानों का होगा फायदा
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानूनों से पूंजीपतियों का फायदा होगा और महंगाई बढ़ेगी। इसके अलावा समर्थन मूल्य में धान खरीदी और सार्वभौम पीडीएस प्रणाली भी प्रभावित होगी। वहीं छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी विधेयक से किसानों का फायदा होगा। गरीबों और मजदूरों की आय बढ़ेगी। साथ ही वह अपने अधिकारों की स्वंय रक्षा कर पाएंगे। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद