छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में पास किया अपना कृषि संशोधन बिल, सीएम बघेल ने कहा-इससे होगा फायदा

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस संशोधन विधेयक का कोई भी प्रावधान केंद्र सरकार के कानून का उल्लंघन नहीं करता है। जबकि इस विधेयक से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा।

रायपुर, एक तरफ जहां पूरे देश में मोदी सरकार के किसान बिल का विरोध रहा है। वहीं छत्तसीगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में मंगलवार को अपना कृषि संशोधन बिल पास किया। जिसके लिए राज्य के किसान मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं। वहीं विपक्ष उनपर निशाना साध रहा है।

सीएम ने मोदी सरकार के बिल पर साधा निशाना
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस संशोधन विधेयक का कोई भी प्रावधान केंद्र सरकार के कानून का उल्लंघन नहीं करता है। जबकि इस विधेयक से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। वह अपने अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र का कानून पूंजीपतियों के लिए है न कि किसानों के लिए।

Latest Videos

बघेल सरकार के इस बिल से किसानों का होगा फायदा
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानूनों से पूंजीपतियों का फायदा होगा और महंगाई बढ़ेगी। इसके अलावा समर्थन मूल्य में धान खरीदी और सार्वभौम पीडीएस प्रणाली भी प्रभावित होगी। वहीं छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी विधेयक से किसानों का फायदा होगा। गरीबों और मजदूरों की आय बढ़ेगी। साथ ही वह अपने अधिकारों की स्वंय रक्षा कर पाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS