दबंगों ने Cricketer Amit Mishra की पत्नी का रॉड से सिर फोड़ा, पिता और गर्भवती छोटी बहू को भी पीटा

Published : Dec 28, 2021, 03:22 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 03:56 PM IST
दबंगों ने Cricketer Amit Mishra की पत्नी का रॉड से सिर फोड़ा, पिता और गर्भवती छोटी बहू को भी पीटा

सार

घटना सोमवार सुबह की है। जब पड़ोसियों ने हमला किया, तब अमित मिश्रा अहमदाबाद में थे। वे वहां रणजी कैंप में हिस्सा ले रहे थे। उनकी पत्नी ने फोन करके हमले की जानकारी दी। इसके बाद अमित कैंप छोड़कर तत्काल बिलासपुर के लिए रवाना हो गए और रात में घर पहुंचे। खास बात ये है कि पुलिस ने सिर्फ साधारण मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में सोमवार को रणजी क्रिकेट प्लेयर (Ranji Cricket player) अमित मिश्रा (Cricketer Amit Mishra) के घर में घुसकर पड़ोसी युवकों ने जमकर गुंडई की। हमलावरों ने रॉड, फावड़ा और डंडे से अमित के माता-पिता, छोटे भाई, उसकी गर्भवती पत्नी और अमित की पत्नी पर हमला किया। इन सभी को गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल और CIMS में भर्ती कराया गया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

घटना सोमवार सुबह की है। जब पड़ोसियों ने हमला किया, तब अमित मिश्रा अहमदाबाद में थे। वे वहां रणजी कैंप में हिस्सा ले रहे थे। उनकी पत्नी ने फोन करके हमले की जानकारी दी। इसके बाद अमित कैंप छोड़कर तत्काल बिलासपुर के लिए रवाना हो गए और रात में घर पहुंचे। खास बात ये है कि पुलिस ने सिर्फ साधारण मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। बाद में मामला गरमाया तो हत्या की कोशिश का केस दर्ज करने का आश्वासन दिया।

पुताई को लेकर विवाद बढ़ा तो रॉड और डंडों से हमला किया
अमित मिश्रा का परिवार यहां सरकंडा के कृष्णा विहार कॉलोनी में रहता है। अमित के पड़ोसी गंगाधर मिश्रा अपने घर की पुताई करा रहे हैं। सोमवार सुबह गंगाधर मिश्रा उनके घर पहुंचे और अमित के पिता चंद्रिका प्रसाद से कहा कि मुझे अपने घर की दीवार तरफ पुताई कराना है। इस पर चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि अभी मैं पूजा-पाठ कर रहा हूं। तब तक घर का कामकाज भी हो जाएगा। इसके बाद पुताई करवा लेना। आरोप है कि इस बात पर गंगाधर मिश्रा नाराज हो गए और घर से अपने भाई, दो बेटे और अन्य दोस्त के साथ अमित के घर में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे।

पत्नी की पत्नी के सिर में 10 टांके आए
विवाद बढ़ने लगा तो हमलावरों ने रॉड और डंडों से वार किया। हमले में पिता चंद्रिका प्रसाद के साथ मारपीट की गई। अमित के छोटे भाई की गर्भवती पत्नी को भी पीटा गया। बीच-बचाव करने आईं अमित की पत्नी पर रॉड से हमला किया गया। इसमें उनका सिर फट गया। सिर में 10 टांके आए हैं। उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रिका के घर काम से आए तोरवा के शंकर नगर निवासी राजेश तिवारी भी हमले में घायल हो गए।

जांच के आद धारा 307 लगाई जाएगी...
परिजन का कहना था कि पुलिस से घटना की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ना मामले की जांच करने पहुंची और ना घायलों का हाल जाना। टीआई परिवेश तिवारी ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिजन के बयान लिए गए हैं। आरोपी पक्ष के बारे में जानकारी ली रही है। जांच के बाद केस में धारा 307 जोड़कर कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे से रणजी खेलते हैं अमित मिश्रा
अमित मिश्रा रेलवे की टीम से रणजी खेलते हैं। वे विजय हजारे, सैयद मुस्ताक ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। उन्होंने सेंट्रल जोन टी-20 भी खेला है। अमित ने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2008 से की थी, तब उन्होंने MP की टीम से खेला था। 

राजस्थान में RTI कार्यकर्ता संग तालिबानी सलूक, हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े, पैर में कीलें ठोंकी, यूरिन भी पिलाया

Shocking: दिल्ली में 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, पार्क में बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम

बदला लेने वाले बंदर: कुत्तों ने ऐसी क्या गलती की, जिससे बंदरों ने 80 पिल्लों को मौत के घात उतार दिया

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली