रोनाल्डो से मिलवाओ, 10 लाख पाओ : फुटबॉलर के लिए नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी, छत्तीसगढ़ में है जबरा फैन

इस फैन का कहना है कि न सिर्फ स्पोर्ट्स बल्कि किसी भी क्षेत्र से जुड़े युवाओं को रोनाल्डो से सीखने की जरुरत है। किस तरह उन्होंने कोरोनाकाल  में लोगों की मदद की। अपने होटल, कॉम्प्लेक्स को ही अस्पताल में बदल दिया। यहां तक कि इसका सारा खर्च भी खुद ही उठाया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2022 11:52 AM IST

बिलासपुर : फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के वैसे तो कई चाहने वाले हैं लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का एक युवक उनका जबरा फैन है। रोनाल्डो के लिए ऐसी दिवानगी आपने भी शायद ही पहले कभी देखी होगी। गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) थी। इस अवसर पर बिलासपुर (Bilaspur) में कई जगह बाबा साहेब के साथ महान फुटबाल प्लेयर रोनाल्डो के पोस्टर लगे थे। ये पोस्टर जिसने भी देखा देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस पोस्टर को बनवाया है रोनाल्डो के एक फैन ने।

रोनाल्डो से मिलवाओ, 10 लाख पाओ
फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो के इस फैन का नाम है फजले रसूल फैजल, जो कि नर्मदानगर  के रहने वाले हैं और प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनका कहना है कि अगर कोई उन्हें उनके चहेते खिलाड़ी से मिलवा दे तो वे इसके लिए 10 लाख रुपए भी खर्च कर सकते हैं। गजब की बात तो यह है कि रसूल को फुटबॉल से बिल्कुल भी लगाव नहीं है, उन्हें लगाव है तो सिर्फ फुटबॉलर रोनाल्डो से। अंबडेकर जयंती पर शहर के कई चौराहों पर उन्होंने शुभकामना संदेश वाला पोस्टर लगवाया। इस पोस्टर की सबसे खास बात यह रही कि इस पर बाबा साहेब के साथ रोनाल्डो की तस्वीर भी है।

रोनाल्डो से प्रभावित हूं
फजले रसूल का कहना है कि रोनाल्डो के जीवन से वे काफी प्रभावित हैं। मैंने उनके जीवन के संघर्षों और फुटबाल के प्रति उनके क्रेज को पढ़ा है और इसी का मैं भी कायल हूं। कई सालों से मैं हर त्योहार पर इसी तरह रोनाल्डो को याद करता हूं। पोस्टर पर पैसे खर्च करता हूं। फैजल का कहना है कि वे रोनाल्डो से तो नहीं मिले पर बड़ी इच्छा है कि एक बार उनके जरुर मिलूं। उनका कहना ये भी है कि उनके जिले में फुटबॉल में लोगों की दिलचस्पी नहीं है लेकिन अगर कोई फुटबॉल खेलना चाहेगा, आगे बढ़ना चाहेगा तो वे उसकी मदद जरुर करेंगे। 

रोनाल्डो का मददगार होना भा गया
फैजल कहते हैं कि जिस तरह रोनाल्डो लोगों की मदद करते हैं, चैरिटी करते हैं, कोई गलत चीज नहीं करते मैं भी उसी तरह करना चाहता। मैं उनके प्रमोट की सारे प्रोडक्ट खरीदता हूं ताकि उनकी संस्था को अप्रत्यक्ष तौर पर ही पर मेरा योगदान मिल सके। रोनाल्डो के इस फैन की जिले में खूब चर्चा है। 

इसे भी पढ़ें-कौन है 13 साल का लड़का, कमलनाथ सरकार बचाने के लिए आया आगे, कहा, जल्द आएगी गुड न्यूज

इसे भी पढ़ें-Sridevi को पत्नी मान चुके शख्स ने नहीं की शादी, तेरहवीं की और सिर मुंडवाया..बरसी पर ऐसे दी श्रद्धांजलि

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था