CM भूपेश बघेल ने राहुल और प्रियंका गांधी से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के इस मास्टर स्ट्रोक फैसले पर हुई बात!

 सीएम भूपेश बघेल आज रविवार को दिल्ली के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने अपने पार्टी हाईकमान राहुल और प्रियंका से मुलाकात की है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र में लागू की गई पुरानी पेंशन योजना पर भी बात हुई है। 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि सीएम इस खास बैठक में छत्तीसगढ़ तो लेकर कई अहम फैसलों पर चर्चा हुई है। साथ ही बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव की वर्तमान स्थिति पर बात हुई है।

छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन हो सकती है बहाल
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल आज रविवार को दिल्ली के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने अपने पार्टी हाईकमान राहुल और प्रियंका से मुलाकात की है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र में लागू की गई पुरानी पेंशन योजना पर भी बात हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार भी इसे लागू कर सकती है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-UP Chunav 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- छुट्टा पशुओं को CM योगी के निवास स्थल पर छोड़ देना

यह फैसला के सहारे फिर से सत्ता के सपने देखने लगे सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है जे कु 25 मार्च तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इसी दौरान भूपेश सरकार भी पुरानी पेंशन योजना बहाल कर सकती है। क्योंकि पुरानी पेंशन योजना अब देश में एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। हाल ही में यूपी चुनाव के दौरान यह एक बड़ा मुद्दा बना था। वहीं इसके जरिए छत्तसीगढ़ सरकार 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव नजर रखे हुए है।

बघेल ने यूपी के सीएम योगी पर बोला हमला
बता दें कि इन दिनों सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जहां वह योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला कर रहे हैं। वहीं बघेल बीते दिनों गोरखपुर में प्रचार करते हुए सीएम योगी जमकर हमला बोला था। उन्होंने गोरखपुर में अवारा पशुओं का मुद्दा उठाते हुए बघेल ने किसानों से कहा कि वे इन पशुओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर छोड़ने दें। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए।  

यह भी पढ़ें-UP Chunav 2022:कानपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के तीखे तेवर,बोले-'भाजपा स्वर्गवासियों से कर रही सवाल'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts