छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटे खेत में काट रहे धान, सीएम ने शेयर की उनकी फोटो...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा-मैं चुनाव प्रचार के लिए इस समय बिहार में हूँ। हमारे छत्तीसगढ़ में खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देना "बढ़ौना" कहा जाता है। "बढ़ौना" की परम्परा प्रायः घर के मुखिया द्वारा होती है। आज मेरी धर्मपत्नी और मेरे बेटे ने इसे पूर्ण कर तस्वीरें भेजी हैं।

रायपुर. छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने कोई कसर नहीं छोड़ते। वह हर तीज-त्यौहार को पारमपरिक अंदाज में मनाते हैं।  सीएम ने ऐसी एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी और बेटे खेत में फसल काटते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वजह से खेत में धान काट रहे हैं सीएम की पत्नी और बेटा
दरअसल, सीएम की पत्नी और बेटे चैतन्य बघेल गुरुवार को अपने पैतृक गांव भिलाई के बेलौदी गांव में गए हुए थे। जहां उन्होंने पहुंचकर अपनी  परंपराओं का निर्वहन करते हुए धान की कटाई की। बता दें कि धान की कटाई के बाद खेतों में 'बढ़ौना' की रस्म की जाती है। जहां घर का मुखिया आखिर दिन खेत में जाकर फसल काटकर यह पूजा करता है।

Latest Videos

बिहार में रैली कर रहे हैं सीएम भूपेश बघेल
बता दें कि छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले तीन से बिहार के दौरे पर हैं। जहां वह कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए एक के बाद एक चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी बीच सीएम ने यह ट्वीट किया जहां उन्होने 'बढ़ौना' परम्परा का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी और बेटे की यह फोटो शेयर की हैं।


(बिहार की चुनावी रैली और सभाओं में व्यस्त हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल)
 

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखी ये बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा-मैं चुनाव प्रचार के लिए इस समय बिहार में हूँ। हमारे छत्तीसगढ़ में खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देना "बढ़ौना" कहा जाता है। "बढ़ौना" की परम्परा प्रायः घर के मुखिया द्वारा होती है। आज मेरी धर्मपत्नी और मेरे बेटे ने इसे पूर्ण कर तस्वीरें भेजी हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result