नहीं देखा होगा ऐसा पक्षी प्रेमी, जो पक्षियों को बच्चों की तरह पाल रहा..देखने वाले भी हो जाते हैरान

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ऐसे हैं, जिनकी पक्षियों से इस कदर दोस्ती है कि उनको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। वह रोज अपनी घर की छत पर सैकड़ों कौवे अपने बच्चों की तरह उनके हाथों से दाना चुगाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 2:14 PM IST / Updated: Sep 07 2020, 11:18 AM IST

धमतरी (छत्तीसगढ़). पितृपक्ष के दिनों में हिंदू धर्म में पितरों को खुश करने के लिए गाय, कुत्ते और कौओं को भोजन खिलाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनका पेट भरने से पितृ देवता प्रसन्न होते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक शख्स ऐसे हैं, जिनकी पक्षियों से इस कदर दोस्ती है कि उनको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। वह रोज अपनी घर की छत पर सैकड़ों कौवे अपने बच्चों की तरह उनके हाथों से दाना चुगाते हैं।

20 साल कौवों को दाना खिला रहे हैं पक्षी प्रेमी 
दरअसल, यह पक्षी प्रेमी हैं प्रकाश आडवाणी जो धमतरी के रहने वाले हैं। उनकी और कौवों की दोस्ती पूरे जिले में जग जाहिर है, जो पिछले 20 साल से उनको रोज अपनी घर की छत पर दाना खिला रहे हैं। जैसे ही पितृपक्ष आते हैं तो परदेसी काले कौवे हर साल उनके घर आने लगते हैं।

कमाई का एक हिस्सा पक्षियों पर करते हैं खर्च
बता दें कि पक्षी प्रेमी प्रकाश आडवाणी की कपड़ों की छोटी सी दुकान है। जिससे वह अपने परिवार का खर्च चलाते हैं, इसी कमाई से वह एक हिस्सा कौवों के भोजन पर खर्च करते हैं। वह हर माह उनके लिए बाजार से दाना लेकर आते हैं और रोज पर छत पर डालने चले जाते हैं। उनको देखते ही पक्षी बगल में आकर बैठ जाते हैं। 

इस वजह से पक्षियों को दाना खिलाते हैं ये शख्स
पक्षी प्रेमी प्रकाश बताते हैं कि 20 साल पहले उनके पिता इन पक्षियों को रोजाना दाना देते थे। तब मैंने देखा कि पिता जी और कौवों के बीच गहरी दोस्ती थी। 
 लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रहे, उनके निधन के बाद भी कौवे छत पर आकर खाने के लिए  शोर मचाते थे, तो मैंने फैसला किया कि अब मैं पक्षियों को रोज दाना दूंगा।

Share this article
click me!