नहीं देखा होगा ऐसा पक्षी प्रेमी, जो पक्षियों को बच्चों की तरह पाल रहा..देखने वाले भी हो जाते हैरान

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ऐसे हैं, जिनकी पक्षियों से इस कदर दोस्ती है कि उनको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। वह रोज अपनी घर की छत पर सैकड़ों कौवे अपने बच्चों की तरह उनके हाथों से दाना चुगाते हैं।

धमतरी (छत्तीसगढ़). पितृपक्ष के दिनों में हिंदू धर्म में पितरों को खुश करने के लिए गाय, कुत्ते और कौओं को भोजन खिलाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनका पेट भरने से पितृ देवता प्रसन्न होते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक शख्स ऐसे हैं, जिनकी पक्षियों से इस कदर दोस्ती है कि उनको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। वह रोज अपनी घर की छत पर सैकड़ों कौवे अपने बच्चों की तरह उनके हाथों से दाना चुगाते हैं।

20 साल कौवों को दाना खिला रहे हैं पक्षी प्रेमी 
दरअसल, यह पक्षी प्रेमी हैं प्रकाश आडवाणी जो धमतरी के रहने वाले हैं। उनकी और कौवों की दोस्ती पूरे जिले में जग जाहिर है, जो पिछले 20 साल से उनको रोज अपनी घर की छत पर दाना खिला रहे हैं। जैसे ही पितृपक्ष आते हैं तो परदेसी काले कौवे हर साल उनके घर आने लगते हैं।

Latest Videos

कमाई का एक हिस्सा पक्षियों पर करते हैं खर्च
बता दें कि पक्षी प्रेमी प्रकाश आडवाणी की कपड़ों की छोटी सी दुकान है। जिससे वह अपने परिवार का खर्च चलाते हैं, इसी कमाई से वह एक हिस्सा कौवों के भोजन पर खर्च करते हैं। वह हर माह उनके लिए बाजार से दाना लेकर आते हैं और रोज पर छत पर डालने चले जाते हैं। उनको देखते ही पक्षी बगल में आकर बैठ जाते हैं। 

इस वजह से पक्षियों को दाना खिलाते हैं ये शख्स
पक्षी प्रेमी प्रकाश बताते हैं कि 20 साल पहले उनके पिता इन पक्षियों को रोजाना दाना देते थे। तब मैंने देखा कि पिता जी और कौवों के बीच गहरी दोस्ती थी। 
 लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रहे, उनके निधन के बाद भी कौवे छत पर आकर खाने के लिए  शोर मचाते थे, तो मैंने फैसला किया कि अब मैं पक्षियों को रोज दाना दूंगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा