
धमतरी/गुरुग्राम. अपने दोस्त के साथ फ्लैट देखकर लौट रही छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली युवती को हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। करीब 39 घंटे वेंटिलेटर पर मौत से जूझने के बाद गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। हत्यारों ने उसे सिर में गोली मारी थी। बदमाशों ने कार रुकवा कर विंडो खोलने को कहा। इसके बाद गोली मार दी। युवती के परिजन धमतरी जिले के आधारी नवागांव में में रहते हैं। मामला साइबर सिटी के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड का है।
जैसा कि दोस्त ने बताया
26 वर्षीय पूजा शर्मा अपने दोस्त सागर मनचंदा के साथ मंगलवार रात करीब 8 बजे डिनर के लिए सेक्टर-31 के लिए निकली थी। सागर मूलरूप से यूपी के रुड़की का रहने वाला है। डिनर के बाद दोनों हाईवे पर घूमने निकल गए। लौटते समय वे पूजा शर्मा का बुक किया फ्लैट देखने गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड चले गए। जब वहां से लौट रहे थे, तभी बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई। इसके साथ ही दो बदमाश साइड में आए और विंडो खोलने को कहा। पूजा शायद उनकी मंशा भांप चुकी थी, इसलिए उसने विरोध किया। इसके बाद ड्राइविंग सीट पर बैठी पूजा को एक बदमाश ने गोली मार दी। लेकिन वो बच गई। इसके बाद बदमाश ने दूसरी गोली मारी, जो पूजा के सिर में लगी। पूजा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
25 अक्टूबर को ही घर से लौटी थी
पूजा किसी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थी। वो 25 अक्टूबर को ही धमतरी से गुरुग्राम लौटी थी। सागर भी उसके साथ कंपनी में काम करता है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपियों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। डीसीपी साउथ(गुरुग्राम) धीरज कुमार ने बताया कि हत्यारों के बारे में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। लेकिन जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि पुलिस इन बिंदुओ पर जांच कर रही है कि दोनों सुनसान इलाके में घूमने क्यों गए थे और बदमाशों को उनके बारे में पता कैसे चला?
यह भी पढ़ें-
फ्रांस के जरिये धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले कांग्रेस MLA के अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर
एक्ट्रेस को हुए पैरालिसिस अटैक ने सबकुछ बिकवाया, 2 साल से फिल्ममेकर पति रख रहा करवाचौथ का व्रत
साइकिल की जुगाड़ से निकाला किसान ने कई समस्याओं का 'हल'..जानेंगे नहीं इसकी खासियत
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।