छत्तीसगढ़ सरकार ने IPS अफसरों का किया तबादला, CM भूपेश बघेल ने शेयर की लिस्ट..देखिए सूची

छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों  के तबादले के आदेश जारी कर दिया है। जारी सूची में जिला राजनंदगांव के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण से लेकर दंतेवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय का नाम शमिल है। 

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों  के तबादले के आदेश जारी कर दिया है। जारी सूची में जिला राजनंदगांव के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण से लेकर दंतेवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय का नाम शमिल है। 

इधर से उधर हुए जिला पुलिस अधीक्षक
डॉ. अभिषेक पल्लव को दंतेवाड़ा की जगह जांजगीर चांपा जिले का एसपी बनाया गया है। इनकी जगह सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा एसपी बनाया गया है। सूची के मुताबिक डी श्रवण को राजनांदगांव से सेनानी रायगढ़ भेजा गया है। प्रखर पांडेय को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया। डॉ. अभिषेक पल्लव को दंतेवाड़ा से हटा कर एसपी जांजगीर-चांपा बनाया गया। सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव से एसपी दंतेवाड़ा बनाया गया गया है। प्रफुल्ल ठाकुर को धमतरी से हटाकर कोरिया एसपी बनाया गया। प्रशांत ठाकुर को जांजगीर से हटाकर धमतरी की कमान सौंपी गई है। दिव्यांग पटेल को महासमुंद से हटाकर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बनाया गया। विवेक शुक्ला को पुलिस अधीक्षक महासमुंद बनाया गया है। जबकि संतोष सिंह को कोरिया से हटाकर राजनांदगांव एसपी बनाया गया है।

Latest Videos

2 साल में पहली बार दंतेवाड़ा एसपी का ट्रांसफर

बता दें कि राज्य में साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से अब तक करीब-करीब हर जिले में एसपी 2 से 4 बार तक बदल चुके हैं, लेकिन सिर्फ दंतेवाड़ा ही एक ऐसा जिला है, जिसमें नई सरकार बनने के बाद पहली बार एसपी बदले गए हैं। पूर्व की रमन सरकार के समय से ही दंतेवाड़ा जिले में पुलिस की कमान डॉ. अभिषेक पल्लव के पास थी। भूपेश सरकार ने भी यहां बदलाव नहीं किया था। इसलिए लंबे समय से दंतेवाड़ा में एसपी बदलने की चर्चा चल रही थी। सोमवार को जारी सूची में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव का भी नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें-अदालत में पेश हुआ बापू को गाली देने वाला कालीचरण महाराज, नहीं मिली बेल..13 जनवरी तक जेल में ही रहना होगा

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ सरकार पाकिस्तान के मुस्लिम संगठन को देने जा रही थी 25 एकड़ जमीन, बवाल मचा तो आदेश रद्द

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts