रायपुर में अमर जवान ज्योति के निर्माण के ऐलान पर BJP का तंज, ‘PM मोदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं CM भूपेश बघेल’

बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी द्वारा रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखने पर कहा- ‘यह अच्छी बात है क्योंकि आज तक उन्होंने पूरे देश में कोई अच्छा काम नहीं किया, अब कम से कम भूपेश बघेलजी तो हैं जो उन्हें एक मौका दे रहे हैं।’

रायपुर। रायपुर में अमर जवान ज्योति के ऐलान पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सीएम बघेल इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। अग्रवाल ने आगे कहा- ‘भूपेश बघेल जी का सबसे पसंदीदा नेता कोई है तो वो हैं मोदीजी और जो काम मोदीजी करते हैं वो भी छत्तीसगढ़ में ही होता है।’ 

उन्होंने कहा कि इतने सालों में कांग्रेस ने शहीद हुए जवानों के लिए युद्ध स्मारक बनाना याद नहीं रखा, लेकिन आज जब उन्हें इस बात का अहसास हो रहा है कि देश उनसे नाराज है और मोदीजी अमर जवान ज्योति बनाकर उन सैनिकों का सम्मान कर रहे हैं तो वे भी ऐसा ही कर रहे हैं। अग्रवाल ने राहुल गांधी द्वारा रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखने पर कहा- ‘यह अच्छी बात है क्योंकि आज तक उन्होंने पूरे देश में कोई अच्छा काम नहीं किया, अब कम से कम भूपेश बघेलजी तो हैं जो उन्हें एक मौका दे रहे हैं।’

Latest Videos

शहीद जवानों की याद में बनाया जा रहा स्मारक
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 फरवरी को रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अमर जवान ज्योति का निर्माण रायपुर के माना इलाके में चौथी बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परिसर में किया जाएगा। शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलती रहेगी। बघेल ने कहा कि ‘अमर जवान ज्योति’ की तर्ज पर शहीद जवानों और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों का स्मारक यहां बनाया जाएगा।

अमर जवान ज्योति का विलय किए जाने पर बघेल ने नाराजगी जताई
बता दें कि दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति लौ को हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (NWM) में विलय कर दिया गया था, जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना की थी। सीएम बघेल ने कहा- ‘1972 में हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने देश के शहीद वीर सैनिकों के सम्मान में दिल्ली में अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित की थी, जो तब से लगातार जलती आ रही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने ‘अमर जवान ज्योति’ को इंडिया गेट से हटाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में स्थानांतरित कर दिया। इंडिया गेट पर जलती हुई ‘अमर जवान ज्योति’ आने-जाने वालों को दिखती रहती थी। वह देश के शहीदों के प्रति गर्व और कृतज्ञता का भाव पैदा करती थी।’

PM Modi को छत्तीसगढ़ के सीएम Bhupesh Baghel का पत्र, सिविल सेवा काडर नियमों के संशोधन न करने का आग्रह

Chhattisgarh में अब 5 दिन ही करना होगा काम, गणतंत्र दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार का तोहफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts