छत्तीसगढ़ में खौफनाक मर्डर, ब्रेकअप से बौखलाए शहबाज ने पेचकस से प्रेमिका पर किए 51 बार वार

. दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसा ही छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनकी प्रेमी ने बात करने से मना करने पर 20 वर्षीय प्रेमिका की पेचकस से 51 बार वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

Amitabh Budholiya | Published : Dec 27, 2022 9:20 AM IST / Updated: Dec 27 2022, 02:51 PM IST

कोरबा(छत्तीसगढ़). दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसा ही छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनकी प्रेमी ने बात करने से मना करने पर 20 वर्षीय प्रेमिका की पेचकस से 51 बार वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए जघन्य हत्याकांड से जुड़ीं 12 बड़ी बातें

Latest Videos


1. शहर के एसपी (कोरबा) विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के पंप हाउस कॉलोनी में हुई थी।

2. पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी वहां पहुंचा तो पीड़िता घर में अकेली थी। उसने उसकी चीखों को दबाने के लिए उसके मुंह को तकिए से ढक दिया और पेचकस से उस पर 51 बार वार किया।

3. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के भाई ने बाद में घर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया। एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जशपुर जिले के रहने वाले आरोपी की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी, जब वह एक यात्री बस में कंडक्टर के रूप में काम कर रहा था और महिला उसमें यात्रा करती थी।

4. आरोपी बाद में काम के सिलसिले में गुजरात के अहमदाबाद चला गया और दोनों फोन पर संपर्क में रहे। अधिकारी ने कहा कि जब महिला ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसके माता-पिता को भी धमकी दी।

5. एसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। 

5. सूत्रों के अनुसार कोरबा युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। युवती नील कुसुम की हत्या प्रेम त्रिकोण में उसकी बेवफाई से आक्रोशित प्रेमी ने की थी।

6. घटना स्थल से आरोपी शहबाज का flight ticket मिला है। माना जा रहा है कि आरोपी हत्या को अंजाम देने फ्लाइट से आया था।

7. आरोपी शहबाज अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की 4 टीमें जुटी हैं।

8. इस बीच पुलिस को युवती के मोबाइल फोन की जांच में कई चैट मिले हैं। इससे पता चला है कि युवती नील कुसुम हत्या के संदेही युवक शहबाज के सम्पर्क में थी। एक अन्य युवक से भी युवती की बातचीत होती थी। इससे शहबाज गुस्से में था।

9. नील कुसुम मदनपुर के पास एक मिशनरी स्कूल में रहकर पढ़ाई करती थी। जब कभी बस से उसका कोरबा आना-जाना होता था, तभी वो शहबाज के संपर्क में आई।

10.परिवार के बयान में पुलिस को बताया गया कि शहबाज से नील कुसुम बात नहीं करना चाहती थी। घटना से तीन दिन पहले ही शहबाज ने फोन पर युवती को धमकी दी थी। 

11. पुलिस को आशंका है कि घर में अकेली होने पर युवती ने शहबाज को बुलाया होगा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। इस पर आरोपी ने तकिया से गलाकर दबाकर कुसुम को पेचकस से घोंप दिया था।

12. युवती के सीने में जख्म के 20 से अधिक निशान मिले हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस आरोपी को पकड़ने लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड:क्यों फैलाई प्रेग्नेंसी की खबर, ब्रेकअप के बावजूद शीजान क्यों फ्रेंडशिप चाहता था?
टुकड़े-टुकड़े करने से पहले आफताब ने श्रद्धा से किया था झगड़ा, मिला फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाला Audio सबूत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ