
रायपुर. देशभर में हाथरस गैंगरेप (Hathras Gang Rape Case) मामले को लेकर गुस्सा है। लोगों का आक्रोश अभी खत्म हुआ नहीं हुआ है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक रेप की घटना सामने आई है। जब मीडिया ने भूपेश बघेल सरकार के एक मंत्री से इस मामले पर बात की तो उन्होंने अपने राज्य की इस बलात्कार की घटना को हाथरस कांड से तुलना करते हुए इसे छोटा बता दिया।
देशभर में मंत्री जी के बयान की हो रही आलोचना
दरअसल, बलरामपुर में 14 साल की लड़की से रेप हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे इस घटना के बारे में पूछा। तो कांग्रेस सरकार के श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा- दुष्कर्म की यह तो छोटी- मोटी घटना है जांच चल रही है, लेकिन हाथरस जैसी नहीं। इतना उन्होंने रमन सिंह से उल्टा सवाल कर लिया की वह क्या कर रहे थे जब हाथरस में ये घटना हो गई। मंत्री जी के इस बयान को लेकर देशभर में उनकी अलोचना हो रही है।
बीजेपी ने कहा-यह बयान मंत्री के मानसिकता दिखाता है
मंत्री के बयान के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री का ये बयान शर्मनाक है। कहा रेप की घटना कैसे छोटी या बड़ी हो सकती है। यह बयान मंत्री के मानसिकता को बताता है। जब मीडिया में डहरिया की किरकिरी हुई तो बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा-मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।