पति की करतूत देख शॉक्ड थी पत्नी..रात को ही पहुंची थाने..8 साल की बेटी बोली-पिता को फांसी पर लटका दो

बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित कर देने वाला यह मामला रायपुर शहर का है। जहां शौतेला पिता अपनी 8 साल की बेटी का यौन शोषण कर रहा था। लेकिन रात में आरोपी की पत्नी ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

रायपुर, छत्तसीगढ़ में मानवता और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक हैवान बाप की करतूत सुनकर हर कोई शॉक्ड है। आरोपी पिता अपनी ही 8 साल की बेटी के साथ पिछले कई दिनों से रेप कर रहा था। जब मासूम विरोध करता तो मां को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता।

पति की काली करतूत देख शॉक्ड थी पत्नी..
दरअसल, बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित कर देने वाला यह मामला रायपुर शहर के पास खमतराई थाने का है। जहां शौतेला पिता शंभू बीर अपनी बेटी का यौन शोषण कर रहा था। लेकिन रात में आरोपी की पत्नी ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया तो उसने पुलिस के पास जाकर उसकी शिकायत की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार सुबह हैवान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Latest Videos

शादी के बाद पता चली पति की सच्चाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। कुछ दिन पहले उसकी मुलाकत साथ काम करने वाली एक महिला से हुई थी। शंभू ने महिला को और उसकी बेटी को जिंदगी भर पालने का भरोसा दिया था। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह शराब पीने लगा और पत्नी को पीटने लगा। जब बच्ची आरोपी का विरोध करती तो उसकी भी पिटाई करने लग जाता।

मासूम अपनी मां की जिंदगी की वजह से चुप थी
जब महिला काम पर जाती तो आरोपी बच्ची का शारीरिक शोषण करने लगता था। मासूम विरोध करती तो उसकी मां को जान से मारने की धमकी देता था। इस डर के चलते बच्ची किसी को कुछ नहीं बता पा रही थी। लेकिन रविवार रात जब आरोपी हैवानियत कर रहा था तो पत्नी ने उसकी काली करतूत देखी थी वह शॉक्ड रह गई। इसके बाद उसे पकड़ने लगी तो वह भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...