पहली बार इतनी खौफ में यहां की पुलिस, नारियल फोड़ और अगरबत्ती जला खोला थाना..दिल से की एक ही प्रार्थना

 कोरोना वायरस अपना इस तरह कहर बरपा रहा है कि इससे कोई नहीं बच पा रहा है। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले एक थाने में टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने के बाद थाने को फिर से खोल दिया गया। 


भिलाई (छत्तीसगढ़).  कोरोना वायरस (coronavirus) अपना इस तरह कहर बरपा रहा है कि इससे कोई नहीं बच पा रहा है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh ) के भिलाई जिले एक थाने में टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी संक्रमित (policemen infected corona) मिलने के बाद थाने को फिर से खोल दिया गया। जहां पुलिसकर्मियों ने नरियल फोड और अगरबत्ती जलाकर कोरोना खत्म होने की प्रार्थना कर कहा है भगवान हमारी रक्षा करना।

थाने के बाहर खड़े होकर प्रार्थना करने लगे पुलिस के जवान
दरअसल, 2 सितंबर को भिलाई के खुर्सीपार थाने के सभी पुलिसवाले की दो दिन के अंदर कोरोना रिपोर्ट पाॉजिटिव आई थी। जिसके चलते पूरे थाने को बंद कर दिया था। अब जब सभी पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से ठीक हो गए तो फिर से थाने को खोल दिया गया। सभी ने भगवान से प्रार्थना की अब शहर में कोई फिर से पॉजिटिव ना हो।

Latest Videos

थाने के बाहर तंबू लगाकर ड्यूटी पर थे जवान
जिस दिन थाने के सभी पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे तो उस दौरान थाने को सील कर थाने के बाहर तंबू लगाकर सुरक्षा में बाहर के पुलिस जवान तैनात कर दिए गए थे। ताक कोई इसमें अंदर नहीं जा सके। बता दें कि अभी तक भिलाई जिले में करीब 100 पुलिस सिपाही को मिलाकर 2 एडिशनल एसपी, 4 डीएसपी, 4 टीआई, एक एसडीओपी संक्रमित हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result