पहली बार इतनी खौफ में यहां की पुलिस, नारियल फोड़ और अगरबत्ती जला खोला थाना..दिल से की एक ही प्रार्थना

 कोरोना वायरस अपना इस तरह कहर बरपा रहा है कि इससे कोई नहीं बच पा रहा है। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले एक थाने में टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने के बाद थाने को फिर से खोल दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2020 12:21 PM IST / Updated: Sep 12 2020, 07:56 PM IST


भिलाई (छत्तीसगढ़).  कोरोना वायरस (coronavirus) अपना इस तरह कहर बरपा रहा है कि इससे कोई नहीं बच पा रहा है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh ) के भिलाई जिले एक थाने में टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी संक्रमित (policemen infected corona) मिलने के बाद थाने को फिर से खोल दिया गया। जहां पुलिसकर्मियों ने नरियल फोड और अगरबत्ती जलाकर कोरोना खत्म होने की प्रार्थना कर कहा है भगवान हमारी रक्षा करना।

थाने के बाहर खड़े होकर प्रार्थना करने लगे पुलिस के जवान
दरअसल, 2 सितंबर को भिलाई के खुर्सीपार थाने के सभी पुलिसवाले की दो दिन के अंदर कोरोना रिपोर्ट पाॉजिटिव आई थी। जिसके चलते पूरे थाने को बंद कर दिया था। अब जब सभी पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से ठीक हो गए तो फिर से थाने को खोल दिया गया। सभी ने भगवान से प्रार्थना की अब शहर में कोई फिर से पॉजिटिव ना हो।

Latest Videos

थाने के बाहर तंबू लगाकर ड्यूटी पर थे जवान
जिस दिन थाने के सभी पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे तो उस दौरान थाने को सील कर थाने के बाहर तंबू लगाकर सुरक्षा में बाहर के पुलिस जवान तैनात कर दिए गए थे। ताक कोई इसमें अंदर नहीं जा सके। बता दें कि अभी तक भिलाई जिले में करीब 100 पुलिस सिपाही को मिलाकर 2 एडिशनल एसपी, 4 डीएसपी, 4 टीआई, एक एसडीओपी संक्रमित हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral