गंदी टीचर की कहानी छात्र ने सुसाइड नोट में लिखी, उसका 10 के साथ चक्कर था, लेकिन मुझे तबाह कर दिया

यह शर्मनाक मामला 7 दिन पहले बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके में सामने आया है। लेकिन छात्र का सुसाइड नोट का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया है। जहां केमेस्ट्री की टीचर की हकीकत जब छात्र को पता चली तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 

बिसासपुर (chhattisgarh).छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लेडी टीचर के द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट के बाद खुदकुशी करने वाला स्टूडेंट के सुसाइड नोट से कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। किस तरह छात्र ने युवती से दुखी होकर अपनी जान दी थी। उसने मरने से पहले साइफर ऐप का इस्तेमाल कर कोड लैंग्वेज में सुसाइड नोट लिखा था। जिससे के जरिए इंग्लिश के अल्फाबेट के सीक्वेंस को बदलकर नए शब्द बनाए जाते हैं। पुलिस को इन नोट को सामने लाने के लिए करीब 5 दिन लग गए। वहीं छात्र ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेड्यूल  किया था ताकि उसकी मौत के बाद यह वीडियो सामने आ सके। बता दें कि एक सप्ताह पहले 16 साल के एक स्टूडेंट ने  18 मार्च को अपने घर पर फांसी लगा ली थी। मौत का जिम्मेदार अपनी केमिस्ट्री की टीचर बताया था। जो बच्चे का शारीरिक शोषण करती थी। आइए जानते हैं मरने से पहले स्टूडेंट ने सुसाइड नोट में क्या लिखा...

'उसे पता था में बेस्ट हूं, फिर मेरी जिंदगी तबाह करी दी''
मैं उससे (महिला टीचर से) धीरे-धीरे बेहद प्यार करने लगा था। लेकिन वह तो सिर्फ मेरा यूज करती थी। उसका जब मन हो मेरे साथ संबंध बनाती और मन नहीं होता तो मेरा नंबर तक ब्लॉक कर देती थी। क्योंकि उसे इस्तेमाल करना आता था, कभी मेरे साथ तो कभी सर के साथ होती थी। उसको पता था कि वह किसको कैसे यूज करना है। पूरा निचोड़ के इस्तेमाल करो, मानसिक, शारीरिक शोषण करो। उसे पता था में सबसे बेस्ट हूं, लेकिन फिर भी मेरी जिंदगी तबाह कर दी। मैं उसे कभी माफ नहीं करने वाला हूं। वो सबसे माफी तो मांग लेगी, लेकिन अपने कर्म से नहीं बच पाएगी।

Latest Videos

''उसका 10 लोगों के साथ चक्कर चल रहा था''
उसे (महिला टीचर) कोई और मिल गया था, जब मैंने उससे पूछा कि आपकी जिंदगी में कोई और है तो कहने लगीं हां मेरा एक साथ 10 लोगों से चक्कर चल रहा है। तुम भी उसी में से एक हो। अक्सर मुझे छोड़ने की बात किया करती थी। लेकिन फिर कहती कि तुम मुझ पर शक मत किया करो। वह जब मेरा नंबर ब्लॉक देती तो में उससे पूछता कि ये बताओं कि तुम वास्तविक जीवन में कैसे ब्लॉक करेंगी, लेकिन उसने मेरे साथ ऐसा कर ही दिया। अब मेरे पास अनब्लॉक का कोई ऑप्शन भी नहीं है। पहले उसने मुझे फंसाया फिर में उससे प्यार करने लगा तो वह मुझसे दूर जाने लगी। जब मैं उसे मनाता तो मान जाती, लेकिक अचानक उसका रवैया ही बदल जाता।

''मुझे डर है वह किसी और के साथ ऐसा नहीं करे''
उसके चक्कर में पड़कर में मरने जा रहा हूं। लेकिन मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। उसने मेरी जिंदगी ही खत्म कर दी। उसको मैंने अपना सबकुछ दे दिया, जो नहीं दिया उसने चुरा लिया। पूरी तरह से मैंने खुद को खो दिया। यूं रोज-रोज घुटकर जी नहीं सकता हूं। बस मुझे इसी बात का डर है कि जिस तरह से उसने मेरा जीवन खत्म किया है, वो और किसी के साथ ऐसा ना कर दे। मेरा आप लोग उससे बदला लेना, वह बहुत बुरी है। मैंने यह सुसाइड नोट एक कोड भाषा में लिखा है। जिसे में आपके पास भेजूंगा, साथ में पासर्वड भी होगा। इसके बाद उसकी जिंदगी नरक बना दीजिए। जिसके लायक वह असल में है।

केमेस्ट्री की टीचर सच्चाई जान मरने पर हो गया मजबूर
दरअसल, यह शर्मनाक मामला 7 दिन पहले बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके में सामने आया है। लेकिन छात्र का सुसाइड नोट का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया है। जहां केमेस्ट्री की टीचर की हकीकत जब छात्र को पता चली तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस नोट के आधार पर पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। 

बच्चे से अपने शरीर की भूख मिटाती थी टीचर
बता दें कि आरोपी युवती अराधना एक्का सरकंडा इलाके के प्राइवेट स्कूल लोयला में केमेस्ट्री की टीचर है। जिसने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को जाल में फंसाया और उसका यौन शोषण करती रही। बच्चे को पहले वह अश्लील चैट और वीडियो भेजती थी। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने लगी। लेकिन छात्र को टीचर से एकतरफा प्यार हो गया। जबकि युवती सिर्फ बच्चे से अपने शरीर की भूख मिटाती थी। जब चाहे बच्चे का नंबर ब्लॉक कर देती और जरूरत पड़ती तो उसका फायदा उठाती। इसी बीच महिला अपने स्कूल में किसी स्टाफ मेंबर से प्यार में पढ़ गई। जब यह सच्चाई स्टूडेंट को पता चली तो वह दुखी हुआ। उसने कई बार युवती को फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया छात्र ने आत्महत्या कर ली।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं