छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ाया, 5 जवान शहीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि बस में करीब 25 जवान सवार थे। धौड़ाई और पल्लीनार के बीच यह विस्फोट हुआ है। जवानों की बस कड़ेनार से कन्हार गांव बस लौट रही थी। घायल जवानों को नारायणपुर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 12:25 PM IST / Updated: Mar 24 2021, 11:05 AM IST

नारायणपुर (Chhattisgarh) । कड़ेनार और मंदोडा के पास बस को विस्फोट से उड़ाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बस में डीआरजी के जवान सवार थे। इस घटना में अब तक 5 जवानों के शहीद होने की खबर मिली है, इस घटना में करीब 8 जवानों के घायल होने की बात कही जा रही है। घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होना बताया जा रहा है।  

जानिए बड़ी बातें
-बस में करीब 25 जवान सवार थे। 
-धौड़ाई और पल्लीनार के बीच यह विस्फोट हुआ है।
-जवानों की बस कड़ेनार से कन्हार गांव बस लौट रही थी। 
-घायल जवानों को नारायणपुर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जाएगा। 

रायपुर ले जाए जाएंगे जवान
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा है कि IED ब्लास्ट में तीन जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों की जान चली गई और कुछ घायल हो गए हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाके के लिए रायपुर लाया जा रहा है।

Share this article
click me!