
रायपुर (छत्तसीगढ़). शुभ काम बधाई देने वाले और समाज में अलग-थलग रहने वाले किन्नर आज आम लोगों की तरह कदम-से-कदम मिला कर चल रहे हैं। बस उनको एक मौका मिले तो वह हर कठिन मंजिल को पा सकते हैं। ऐसा ही एक कमाल कर दिखाया है छत्तसीगढ़ किन्नरों ने जिनका छतीसगढ़ पुलिस में सलेक्शन हुआ है। छत्तीसगढ़ पुलिस की आरक्षक भर्ती में इस बार राज्य के करीब 13 किन्नर (थर्ड जेंडर) भी पुलिस आरक्षक बनेंगे। देश का पहला राज्य बन गया है जहां इतनी संख्या में एक साथ किन्नर पुलिस में शामिल हो रहे हैं।
2 हजार 259 पदों पर निकाली थी भर्ती
दरअसल, कुछ दिन पहले राज्य में 2 हजार 259 पदों पर पुलिस विभाग ने आरक्षकों की भर्ती निकाली थी। सोमवार को आए परिणाणों में किन्नर समूह से 13 किन्नर (थर्ड जेंडर) का चयन हुआ है। इस मौके पर किन्नर समुदाय में छत्तीसगढ़ पुलिस व गृह विभाग को धन्यवाद देते हुए उत्साह मना रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
किन्नरों की इस सफलता पर छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्टीट कर सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि रायपुर रेंज पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में तृतीय लिंग समुदाय के 13 उम्मीदवारों का पुलिस आरक्षक पद पर चयन हुआ है और दो उम्मीदवार वेंटिंग लिस्ट में हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।