छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी कोरोना पॉजिटिव पत्नी से अस्पताल का दरवाजा तोड़कर मिलने पहुंच गया।
जांजगीर (छत्तीसगढ़). कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसमें घरवाले तक मरीज से दूरी बना लेते हैं, यहां तक कि एक मां भी अपने बेटे के पास नहीं रह पाती। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी कोरोना पॉजिटिव पत्नी से अस्पताल का दरवाजा तोड़कर मिलने पहुंच गया।
पत्नी से मिलने की करता रहा जिद...
दरअसल, यह अनोखा मामला मंगलवार रात एक बजे जांजगीर जिले के कोविड अस्पताल में देखने के मिला। जहां एक पति शराब के नशे में पत्नी से मिलने आ पहुंचा। जब मेडिकल स्टाफ ने उसे अंदर आने से मना किया तो उनसे झगड़ा करने लगा और फर्नीचर को तोड़ने लगा। वह बार-बार अपनी पत्नी से मिलने की रट लगाए हुए था।
कोरोना पॉजिटिव पत्नी के पास जाकर बैठ गया
डॉक्टर ने युवक को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह गेट तोड़ते हुए सीधे संक्रमित मरीजों के वार्ड में घुस गया और पत्नी के पास जाकर बैठ गया। जब मेडिकल स्टाफ ने पुलिस को बुलाने के लिए फोन लगाया तो वह अस्पताल परिसर से भाग निकला।
आधी रात को कोरोना वार्ड में किया हंगामा
मामले की जानकारी देते हुए डॉ. प्रभात पांडेय घटना ने बताया कि जो शराबी युवक का नाम अमित सोनी है, वह आधी रात को पत्नी से मिलने के नाम पर अस्पताल परिसर में आकर हंगामा मचा रहा था। कई बार उसको समझाया लेकिन वर गाली और मारपीट करने लगा। जैसे ही उसको पता चला कि अब पुलिस आने वाली है तो उसका पता नहीं चला।