बूढ़े बाप पर जुल्म की इंतहां! बेबस होकर लगा ली फांसी, नोट लिखा-'मेरे बेटा-बहू को आखिरी सांस तक जेल में रखना'

बुजुर्ग ने मरने से पहले सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां करते हुए प्रशासन से इंसाफ की गुहार लाते हुए लिखा-मैं चाहता हूं कि मेरे बेटा-बहू अपनी अंतिम सांस तक जेल में ही रहें। मैं उनकी ही वजह से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ हूं।

कोरबा (छत्तसीगढ़). हर पिता अपने बच्चों की खुशियों की खातिर दिन रात मेहनत करता है, वह यही चाहता है कि उसकी संताने बस खुश रहें। लेकिन एक दिन यही बच्चे बुढ़ापे में उसे मरने के लिए बेबस कर देते हैं। ऐसा ही एक मार्मिक घटना छत्तसीगढ़ के कोरबा जिले से सामने आई है। जहां बेटा-बहू ने मिलकर बुजुर्ग बाप को इतना सताया कि उसने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग ने मरने से पहले सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां करते हुए प्रशासन से इंसाफ की गुहार लाते हुए लिखा-मैं चाहता हूं कि मेरे बेटा-बहू अपनी अंतिम सांस तक जेल में ही रहें। मैं उनकी ही वजह से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ हूं।

बेटा-बहू पिता को नहीं रखना चाहते थे पास
दरअसल, यह दुखद मामला कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर सिंचाई कॉलोनी का है। जहां बुजुर्ग गिरधारी राजपूत अपने बेटा-बहू के साथ रहते थे। हालांकि वह सिंचाई विभाग में नौकरी करते थे। कुछ सालों पहले ही उनके बेटे मनोज राजपूत की मनोज राजपूत के साथ विवाह हुआ था। लेकिन शाद के कुछ दिन बाद ही बहू अपने पति यानि बेटे से विवाद करने लगी और पिता से दूर रहने की जिद ठान बैठी। पति-पत्नी दोनों पिता को आएए दिन किसी ना किसी तरह से प्रताड़ित करने लगे। 

Latest Videos

बहू ने पूरे परिवार को जेल तक भेज दिया
आरोपी बेटा रोजाना शराब पीकर आता और पिता के साथ बदतमीजी करते हुए पैसे मांगा करता था। क्योंकि वह कोई काम नहीं करता था। हालांकि पिता उसे पैसे दे देते थे। लेकिन उसकी पत्नी ससुर को लेकर विवाद करती थी। फिर एक दिन बहू ने पूरे परिवारवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। जिसकी वजह से गिरधारी राजपूत और उसके परिवार के अन्य लोगों को जेल में जाना पड़ा। यह मामला फिलहाल अदालत में विचारधीन है।

मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखी पूरी कहानी
परिवार को जेल भेजने और केस के कोर्ट में चलने से बुजुर्ग दुखी था। उसने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा- मेरे परिवार का आजतक कोई केस कोर्ट में नहीं चला। ना ही कोई कभी जेल गया, लेकिन बहू ने ऐसा करवा दिया वो भी अपने मायके वालों और मेरे बेटे के साथ मिलकर, मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं, अब जब बदनाम हो गया हूं तो जीने के मन नहीं करता हूं। इसलिए आत्महत्या के लिए बेबस हूं। मैं कसम खाता हूं कभी बहू के लिए दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं किया। लेकिन उसने झूठा केस लगा दिया। अब मैं चाहता हूं की मेरे परिवार की इज्जत उछालने वालों को सजा मिले, और वह आखिरी सांस तक कारावास में रहें। इसके बाद बजुर्ग ने सोमवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें-Bhopal में सीवर टैंक में उतरा मजदूर फंसा तो बचाने गए इंजीनियर की भी मौत, ढक्कन के पास रखे जूतों से हुई पहचान

झूठी शान के लिए बेटी को मारडाला, 90 दिन तक सीवर टैंक में छिपाए रखा शव, प्रेमी ने खोला राज

शारीरिक संबंध बनाते वक्त भड़की पत्नी, ब्लेड से पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया, जानें पूरा मामला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता