छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, जवानों ने दिया मुहंतोड़ जवाब, मुठभेड़ जारी

शनिवार सुबह CRPF 168 बटालियन टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। लेकिन इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए।
 

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में नक्सियों का आतंक जारी है, इसी बीच खबर सामने आई है कि बीजापुर जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के शहीद हो गए। वहीं एक जवान भी घायल है। बताया जा रहा है कि बाकी जवान अभी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी जारी है। घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है।

कुछ समझ पाते इससे पहले कमांडेंट को किया शूट
दरअसल, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बीजपुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह CRPF 168 बटालियन टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। लेकिन इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए।

Latest Videos

नक्सलियों को जवानों ने दिया मुहंतोड़ जवाब
बता दें कि एक दिन पहले सीआरपीएफ को तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद CRPF के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। लेकिन जवान कुछ समझ पाते इससे पहले ही बीच रास्ते में उनपर हमला कर दिया। हालांकि जवानों ने नक्सलियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस ने अपनी बैकअप पार्टी को भी मौके के लिए रवाना किया है। 

कुछ दिन पहले मारे गए थे कई नक्सली
बता दें कि इसके पहले पिछले महीने जनवरी में सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने कई नक्सली को मार गिराया था। चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुर में सड़क निर्माण चल रहा है। इसकी सुरक्षा में कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी के जवान निकले थे। तभी रास्ते में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों के मारे गए थे। इस हमले की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की थी।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा करने के लिए जवानों का चल रहा बड़ा ऑपरेशन, अब तक 4 नक्सली किए गए ढेर

इसे भी पढ़ें-कांकेर में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सली अटैक, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, उल्टे पांव भागे माओवादी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?