छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, जवानों ने दिया मुहंतोड़ जवाब, मुठभेड़ जारी

Published : Feb 12, 2022, 01:17 PM ISTUpdated : Feb 12, 2022, 01:23 PM IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, जवानों ने दिया मुहंतोड़ जवाब, मुठभेड़ जारी

सार

शनिवार सुबह CRPF 168 बटालियन टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। लेकिन इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए।  

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में नक्सियों का आतंक जारी है, इसी बीच खबर सामने आई है कि बीजापुर जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के शहीद हो गए। वहीं एक जवान भी घायल है। बताया जा रहा है कि बाकी जवान अभी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी जारी है। घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है।

कुछ समझ पाते इससे पहले कमांडेंट को किया शूट
दरअसल, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बीजपुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह CRPF 168 बटालियन टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। लेकिन इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए।

नक्सलियों को जवानों ने दिया मुहंतोड़ जवाब
बता दें कि एक दिन पहले सीआरपीएफ को तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद CRPF के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। लेकिन जवान कुछ समझ पाते इससे पहले ही बीच रास्ते में उनपर हमला कर दिया। हालांकि जवानों ने नक्सलियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस ने अपनी बैकअप पार्टी को भी मौके के लिए रवाना किया है। 

कुछ दिन पहले मारे गए थे कई नक्सली
बता दें कि इसके पहले पिछले महीने जनवरी में सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने कई नक्सली को मार गिराया था। चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुर में सड़क निर्माण चल रहा है। इसकी सुरक्षा में कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी के जवान निकले थे। तभी रास्ते में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों के मारे गए थे। इस हमले की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की थी।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा करने के लिए जवानों का चल रहा बड़ा ऑपरेशन, अब तक 4 नक्सली किए गए ढेर

इसे भी पढ़ें-कांकेर में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सली अटैक, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, उल्टे पांव भागे माओवादी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली