दिल दहला देने वाला हादसा: मां-बेटे की एक साथ दर्दनाक मौत, खौफनाक सीन देख लोग बोले-ये बाइक है या ट्रक

Published : Oct 07, 2020, 05:29 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 05:34 PM IST
दिल दहला देने वाला हादसा: मां-बेटे की एक साथ दर्दनाक मौत, खौफनाक सीन देख लोग बोले-ये बाइक है या ट्रक

सार

 एक दिल दहला देने वाला हादसा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ। जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं बाइक काफी दूर तक ट्रक में ही फंसकर दूर तक घसीटती चली गई।

रायगढ़ (छत्तीसगढ़). कहते हैं कि नजर हटी तो दुर्घटना घटी। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ। जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं बाइक काफी दूर तक ट्रक में ही फंसकर दूर तक घसीटती चली गई।

बूढ़ी मां के साथ बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा बेटा
दरअसल, यह भीषण हादसा बुधवार को रायगढ़ जिले में कोतवाली क्षेत्र में हुआ। जहां 40 साल का बेटा जेठू एक्का अपनी 70 साल की  बूढ़ी मां सुंदरी एक्का को लेकर बाइक से कहीं जा रहा था। दोनों जमीन के सिलसिले में अपने पुश्तैनी गांव डभरा इलाके में जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। जिसस वह उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद बाइक ट्रक में ही फंस गई और करीब 70 मीटर तक घसटती चली गई।

खून सनी सड़क पर पड़ी थीं मां बेटे की लाश
आसपास के लोगों ने जब खून से सने मां और बेटा को सड़क पर पड़े देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब 45 मिनट तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और आरोपी को तलाशने में टीम को भेजा गया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़