छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया हमला, गाड़ियों में लगाई आग और कर्मचारियों को बनाया बंधक

नक्सलियों ने हमला शनिवार सुबह 10 बजे किया है। जहां खदान की सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। हालांकि 12 कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद 10 कर्मचारियों को छोड़ दिया है, लेकिन दो का अभी भी पता नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2021 8:02 AM IST

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। हमले के दौरान नक्सलियों ने जिले की अमदाई खदान में काम पर लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और कर्मचारियों के साथ मारपीट के बाद  12 कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है।

हमले के बाद कर्मचारियों को बनाया बंधक
दरअसल, नक्सलियों ने हमला शनिवार सुबह 10 बजे किया है। जहां खदान की सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। हालांकि 12 कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद 10 कर्मचारियों को छोड़ दिया है, लेकिन दो का अभी भी पता नहीं है।

Latest Videos

गाड़ियों में लगाई आग
बता दें कि अमदाई खदान छोटा डोंगर पुलिस थाना क्षेत्र में ही आती है। जहां रोज की तरह शनिवार सुबह को भी काम हो रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया और वाहनों में आग लाना शुरू कर दी। इसके अलावा सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों पर हमला करते हुए थाने पर भी फायरिंग की गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts