इस राज्य में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की जगह CM की तस्वीर, रजिस्ट्रेशन के लिए भी अलग वेबसाइट


पूरे देशभर में 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के बाद लोगों को सेंटर की तरफ फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी होती है। लेकिन छत्तसीगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री के फोटो वाला सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2021 6:57 AM IST / Updated: May 22 2021, 12:39 PM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़). कोरोना के खिलाफ जारी जंग में 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। टीकाकरण के बाद जो फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाता है उसपर  प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी होती है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएम की जगह मुख्यमंत्री के फोटो वाले सर्टिफिकेट देना शुरू किया है। जिसको लेकर राज्य में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है और बीजेपी ने इस पर कई सवाल खड़े किए हैं।

सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए लॉन्च की अलग वेबसाइट 
दरअसल, भारत सरकार ने टीकाकरण के लिए लिए ऑनलाइन पोर्टल CoWIN और Aarogya Setu ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया है। जिसके बाद ही स्लॉट बुक होते ही अपॉइंटमेंट मिलता है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र वालों के टीकाकरण के लिए अपनी वेबसाइट CGTEEKA लॉन्च की है। जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद  वैक्सीन लगवाने के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जा रहा है उसमें राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगी हुई है।

Latest Videos

'आपदा में अवसर देख रही सरकार'
तस्वीर के इस मामले पर राज्य में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी पार्टी ने सत्ताधारी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांगेस इस महामारी के दौर में भी अपने प्रचार-प्रसार का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। पूरे देश में पीएम की फोटो वाला  सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। लेकिन यहां सीएम की तस्वीर सर्टिफिकेट पर आ सके इसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट ही लॉन्च कर दी।

स्वास्थ्य मंत्री में तस्वीर की पीछे की अलग ही वजा बताई 
वहीं इस मामले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो वैक्सीन दी जा रही है उनमें पीएम की तस्वीर लगी हुई है। लेकिन 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अलग से वैक्सीन खरीदी है जिस पर सीएम की फोटो लगी हुई है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev