मैच खेलते-खेलते खिलाड़ी की LIVE मौत, एक बार गिरा तो फिर नहीं उठा..हर कोई शॉक्ड ये कैसे हो गया

यह हादसा कबड्‌डी प्रतियोगिता के दौरान हुआ। जब खिलाड़ी नरेंद्र साहू खेल के आखिरी दौर में विपक्षी पाले में रेड देने के लिए गया तो दूसरी टीम के लोगों ने उसे दबोच लिया। जिससे वह जमीन में गिर  गया और फिर उठ नहीं सका।
 


धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतीर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां खेल के मैदान में कबड्डी खेलते समय एक खिलाड़ी की मौत हो गई। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। प्लेयर एक बार ग्राउंड में गिरा तो दोबारा फिर नहीं उठा। हर कोई शॉक्ड था कि आखिर किसी प्लेयर की जान ऐसे कैसे जा सकती है।

एक बार गिरा प्लेयर तो फिर नहीं उठा
दरअसल, यह हादसा धमतरी के गोजी गांव में चल रही कबड्‌डी प्रतियोगिता के दौरान हुआ। जब खिलाड़ी नरेंद्र साहू खेल के आखिरी दौर में विपक्षी पाले में रेड देने के लिए गया तो दूसरी टीम के लोगों ने उसे दबोच लिया। जिससे वह जमीन में गिर  गया और फिर उठ नहीं सका।

Latest Videos

डॉक्टर ने यह बताई खिलाड़ी की मौत की वजह
जब प्लेयर नरेंद्र को साथी खिलाड़ी अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सका। डॉ. कामड़े ने कहा कि ऐसा लगता है कि हार्ट अटैक के चलते खिलाड़ी की मौत हुई हो। हलांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह बात गलत भी हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि नरेंद्र की जान किस वजह से गई है। 

(कबड्‌डी प्लेयर नरेंद्र साहू-फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर वायरल कबड्‌डी का वीडियो
बता दें कि कबड्‌डी खेलने के दौरान गिरे खिलाड़ी की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। जहां लोग इसे देखकर हैरान हैं कि मौत ऐसे भी हो सकती है। वहीं पुलिस ने   मैच में शामिल दोनों टीमों के खिलाड़ियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...