खूनी बनी पत्नी: पहले पति की काटी गर्दन, फिर 3 बच्चों को मरने के लिए फेंका..सब खत्म कर खुद भी चली गई

पहले उसने पति का सोते में टंगिया से वार कर गला काट दिया, कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई। वहीं महिला ने तीनों बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंक दिया और बाद में वह खुद भी कूद गई। मासूमों की चीख पुकार सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे।


गौरेला. छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक महिला के सिर पर कुछ इस तरह खून सवार हुआ कि उसने अपने पूरे परिवार को खत्म कर डाला। युवती ने पहले अपने पति की गर्दन काटी, इसके बाद वह मरने के लिए अपने तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई।     

एक-एक करके मासूमों को कुंए में फेंक दिया
दरअसल, यह खौफनाक घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सामने आई है। जहां विद्या पैकरा (32) नाम की महिला ने   सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया। पहले उसने पति अनुरूप सिंह पैकरा (35) का सोते में टंगिया से वार कर गला काट दिया, कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई। वहीं महिला ने तीनों बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंक दिया और बाद में वह खुद भी कूद गई। मासूमों की चीख पुकार सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे और किसी तरह बच्चों और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Latest Videos

इस वजह से महिला ने वारदात को दिया अंजाम
पुलिस को गांव वालों ने बताया कि अनुरूप सिंह पैकरा अपनी पत्नी विद्या पैकरा और तीन बच्चों ईशा (4), ढाई साल की कृति और एक साल की तनु के साथ रहता था। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था। हो सकता है कि सनक के चलते ही विद्या ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीन बच्चों और महिला को अस्पताल पहुंचाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...