Chhattisgarh Panchayat Election 2021 : चुनावी तारीखों का ऐलान, 20 जनवरी को वोटिंग, 21 को आएंगे नतीजे

Published : Dec 25, 2021, 06:00 AM IST
Chhattisgarh Panchayat Election 2021 : चुनावी तारीखों का ऐलान, 20 जनवरी को वोटिंग, 21 को आएंगे नतीजे

सार

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव और उपचुनाव के लिए इस साल 28 दिसंबर से तीन जनवरी 2022 तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा छह जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है। राज्य में 20 जनवरी 2022 को त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उपचुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के आठ ग्राम पंचायतों में आम चुनाव और तीन जिला पंचायत सदस्यों, 30 जनपद पंचायत सदस्यों, 235 सरपंचों और 1807 पंचों के उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की गई है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के 2075 अलग-अलग पदों के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। 

यहां होंगे आम चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राज्य के कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत फूलपुर, बिशुनपुर और कंचनपुर में आम चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के विश्रामपुरी-अ, विश्रामपुरी-ब, खरगांव, जिर्रापारा और बीरापारा में भी आम चुनाव होंगे।

28 दिसंबर से नामांकन
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव और उपचुनाव के लिए इस साल 28 दिसंबर से तीन जनवरी 2022 तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा छह जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। छह जनवरी को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी और उन्हें चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट का प्रकाशन भी किया जाएगा।

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव में वोटिंग 20 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे होगी। मतदान के एक दिन बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना होगी। तहसील और खंड मुख्यालय में 21 जनवरी को मतों की गिनती की जाएगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उप चुनावों में कुल 18 लाख 57 हजार 235 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 9 लाख 27 हजार 719 पुरुष मतदाता , 9 लाख 29 हजार 490 महिला मतदाता और 26 थर्ड जेंडर हैं। मतदान के लिए कुल 2,228 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। मतदान मतपत्र से होगा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर होगा।

11 हजार मतदान कर्मी की लगेगी ड्यूटी
राज्य निर्वाचन आयोग  की तरफ से दी गई जानकारी में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उप चुनावों के लिए 11 हजार से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा। जिन स्थानों पर चुनाव होना है, वहां आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। चुनाव के दिन शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-MP Panchayat Election: प्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे, लेकिन जारी नहीं होंगे रिजल्ट, निर्वाचन आयोग ने बताई वजह

इसे भी पढ़ें-MP Panchayat Election: एक ही पंचायत से चुनाव लड़ रहे पति-पत्नी, अपने-अपने लिए मांग रहे वोट..दिलचस्प है कहानी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली