PM Modi की सुरक्षा में चूक पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बयान, कहा-सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री पर हो एक्शन

भूपेश बघेल ने कहा कि सभी जानते हैं कि किसान एक साल से आंदोलन कर रहे हैं और वे पीएम से नाराज हैं। पीएम की रैली में 500 लोग भी नहीं जुटे। बठिंडा आने के बाद उन्होंने कहा, मैं आभारी हूं कि मैं जिंदा हूं, अगर यह नाटक नहीं है तो क्या है?

रायपुर :  पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक पर सियासत लगातार जारी है। अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री पर ड्रामा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि किसान एक साल से आंदोलन कर रहे हैं और वे पीएम से नाराज हैं। पीएम की रैली में 500 लोग भी नहीं जुटे। बठिंडा आने के बाद उन्होंने कहा, मैं आभारी हूं कि मैं जिंदा हूं, अगर यह नाटक नहीं है तो क्या है?

केंद्रीय गृहमंत्री पर भी कार्रवाई हो - बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि हम सभी लोग हमारी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की बात का समर्थन करते हैं। पीएम की सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिसकी गलती है, उस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। लेकिन सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री पर कार्रवाई होनी चाहिए। बघेल ने कहा कि पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय एजेंसिया, जिसमें SPG, IB शामिल हैं, उनकी होती है। फिर राज्य पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा घेरा तैयार किया जाता है। इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री भी शामिल हैं।

Latest Videos

एजेंसियों ने चूक की - सीएम
इससे पहले गुरुवार को सीएम ने कहा था कि यह IB और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों की फेल्योर है। मौसम खराब था तो हेलीकाप्टर से जाने का प्रोग्राम बनाकर प्रधानमंत्री की जान खतरे में क्यों डाली गई? किसान आंदोलन में पंजाब के सैकड़ों लोग मरे हैं। वहां प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा खिलाफ वातावरण है। यह जानते हुए भी प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जाते हैं, उसका भी फैसला अचानक होता है। CM भूपेश बघेल ने पूछा, इस चूक के लिए केंद्रीय एजेंसियों पर क्या कार्रवाई हो रही है।

यह पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की साजिश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरी घटना को पंजाब में कांग्रेस की सरकार को बर्खास्त करने का षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का काफिला उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई बार जाम में फंसा है। इस बार चुनाव सिर पर है। लोगों की सहानुभूति चाहिए तो जान का खतरा बताया जा रहा है। अब सत्ता के लिए प्रधानमंत्री कितना नीचे गिरेंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों। उनकी सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। पंजाब सरकार ने पूरी व्यवस्था की थी। सरकार को एयरपोर्ट, हेलीपेड और आयोजन स्थल की जानकारी दी गई थी। इसके लिए पंजाब पुलिस के 20 आईपीएस अधिकारी और 10 हजार जवान लगाए गए थे। 

सिर्फ राजनीति करने गए थे पीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह क्यों कहना पड़ा कि जिंदा लौट पाया। क्या उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। काले झंडे दिखाए गए। ऐसा नहीं हुआ। सच तो यह है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को पंजाब में एक दलित सीएम बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इन लोगों को पता चल गया है कि पंजाब और उत्तर प्रदेश से ये साफ होने वाले हैं। ऐसे में ये लोग विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री को जान का खतरा था तो रैली करने क्यों गए। खराब मौसम की वजह से कई रैलियां रद्द हुई हैं। कोरोना की वजह से कार्यक्रम रद्द हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कर दिया, प्रियंका गांधी ने कर दिया लेकिन प्रधानमंत्री को तो हर हाल में रैली करनी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, PM वहां केवल राजनीति के लिए गए थे, यह दुर्भाग्यजनक है।

इसे भी पढ़ें-PM Modi की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है, यह दुर्भाग्यपूर्ण कि इस पर राजनीति हो रही है - अशोक गहलोत

इसे भी पढ़ें-PM Modi को सुरक्षा देने में फेल हुई कांग्रेस सरकार, CM चरणजीत चन्नी हैं जिम्मेदार: प्रकाश सिंह बादल


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस