छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पार की क्रूरता की हद: जन अदालत लगाकर 3 आदिवासियों को दी मौत की सजा..बताई ये वजह

Published : Jan 07, 2022, 11:04 AM ISTUpdated : Jan 07, 2022, 11:09 AM IST
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पार की क्रूरता की हद: जन अदालत लगाकर 3 आदिवासियों को दी मौत की सजा..बताई ये वजह

सार

क्रूरता की हदें पार करने वाली यह घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में हुई है। जहां  नक्सलियों ने पहले जन अदालत लगाई, उसके बाद इसमें शामिल हुए 3 आदिवासियों मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में  2 युवक और एक महिला शामिल है।


बीजापुर. छत्तीसगढ़ में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की कड़ी सख्ती के बाद भी नक्सलियों के हमले कम होने बजाय तेज होन लगे हैं। अब तो माओवादी इतने क्रूर हो चुके हैं कि वो बेकसूर आम जनता को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर तीन आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी है। 

इस वजह से तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
दरअसल, क्रूरता की हदें पार करने वाली यह घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में हुई है। जहां  नक्सलियों ने पहले जन अदालत लगाई, उसके बाद इसमें शामिल हुए 3 आदिवासियों मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में  2 युवक और एक महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन पर  पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई।

इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मामले की जानकारी देते हुए बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल मामले की जानकारी जुटाई जा रही हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ घटना वाले क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

ग्रामीणों के सामने दी मौत की सजा
वहीं इस घटना के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि नक्सलियों जिन तीन लोगों की हत्या की है वह भी नक्सली रह चुके हैं। इन पर पुलिस से  मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। इसलिए तीनों को  जन अदालत बुलाया गया और  मौत की सजा सुनाते हुए ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी हत्या कर दी गई।

जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ 
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही  सुकमा जिले में कोबरा 208 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ था। ठभेड़ नक्सल प्रभावित किस्टारामा के पालचामा की पहाड़ियों में हुई थी।

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 6 नक्सिलयों को मार गिराया

Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, तीन जवान घायल

'लाल आतंक' पर नकेल : 10 लाख के इनामी नक्सली ढेर, शव लेकर पहुंचे जवान, भारी हथियार भी बरामद
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़: ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट और ASI शहीद, एके-47 लेकर फरार हुए नक्सली

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद