Chhattisgarh : पति ने कर्ज लेकर पत्नी को चुनाव में उतारा, हार मिली तो करने लगा पिटाई, कहा - मुझे तलाक चाहिए

Published : Dec 10, 2021, 10:34 PM ISTUpdated : Dec 10, 2021, 10:35 PM IST
Chhattisgarh : पति ने कर्ज लेकर पत्नी को चुनाव में उतारा, हार मिली तो करने लगा पिटाई, कहा - मुझे तलाक चाहिए

सार

मंजूलता टंडन ने साल 2019 में जिला पंचायत चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। मंजूलता ने पुलिस को बताया कि इस चुनाव में काफी खर्च हुआ। यह रकम पति ने कर्ज के रूप में ली थी, लेकिन आज तक चुका नहीं सके। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता है। अब पति तलाक की धमकी देने के साथ पिटाई करता है।  

जांजगीर : छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के जांजगीर (Janjgir) में चुनाव में हार एक महिला के लिए मुसीबत बन गया है। महिला का आरोप है कि उसका पति चुनाव हारने के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता है और तलाक देने की धमकी देता है। इसकी शिकायत महिला नेता ने पामगढ़ थाने में की है। BJP की महिला नेता और सांसद प्रतिनिधि मंजूलता टंडन अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर को वह घर में ही थी। उनके पति होरी राम भी थे। इस दौरान उनमें विवाद हुआ और आरोप है कि होरी राम ने उनकी पिटाई कर दी। इसके चलते उनको कई जगह चोटें आई हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। अब पति होरी राम उन्हें तलाक की धमकी दे रहे हैं और घर से निकल जाने के लिए कहा है।

कर्ज लेकर लड़ा था चुनाव
मंजूलता टंडन ने साल 2019 में जिला पंचायत चुनाव लड़ा था। उन्हें क्रमांक-5 से पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में मंजूलता को हार का सामना करना पड़ा। मंजूलता ने पुलिस को बताया कि इस चुनाव में काफी खर्च हुआ। यह रकम पति ने कर्ज के रूप में ली थी, लेकिन आज तक चुका नहीं सके। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता है। अब पति तलाक की धमकी देने के साथ पिटाई करता है।

हार के बाद से शुरू हुआ था कलह
मंडवा गांव की रहने वाली मंजूलता टंडन की शादी साल 2007 में ग्राम बोरसी के होली राम टंडन के साथ हुई थी। होली राम अभी शासकीय सेकेंडरी स्कूल लोहर्सी में पदस्थ हैं। दोनों की एक बेटी और 2 बेटे हैं। पूरा परिवार पामगढ़ में रहता हैं। मंजूलता टंडन का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में मिली हार ने घर की सुख शांति में आग लगा दी है। अब आए दिन कलह शुरू हो गया है। चुनाव के लिए कर्ज के पैसे नहीं चुका पाने के कारण पति हर रोज ताना मारता है और मारपीट भी करता है। इतना ही नहीं वह तलाक की भी धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें-सनकी आशिक का उत्पात: गर्लफ्रेंड की मां ने मिलने से रोका तो थप्पड़ मारे, दांतों से काटा, प्रेमिका को भी पीटा

इसे भी पढ़ें-Raipur में Facebook वाला आशिक चाकू लेकर महिला फ्रेंड के घर घुसा, अब तक 5 लाख हड़पे, 2 साल से कर रहा था चैटिंग

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली